महिलाओं के निवेश में बढ़ोतरी व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना प्रारंभ
![]() |
Postal-department-started-special-campaign-in-the-district-to-benefit-women |
महिलाओं को लाभांवित करने के लिए डाक विभाग द्वारा जिले में विशेष अभियान शुरू - Postal department started special campaign in the district to benefit women
जालोर ( 8 जुन 2023 ) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा महिलाओं के निवेश में भागीदारी बढ़ाने एवं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को लाभांवित करने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है।
विशेष अभियान के संबंध में डाक विभाग सिरोही के अधीक्षक विनय कुमार खत्री ने जालोर प्रधान डाकघर के समस्त कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जालोर जिले में महिला सम्मान बचत पत्रों के लिए अभियान का आगाज किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि देशभर में 14 व 15 जून, 2023 के लिए महिला सम्मान बचत पत्रों के खाते खोलने के लक्ष्य प्राप्त हुए। इस अभियान का नाम "FUSION 2.0" रखा गया है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं के बचत के लिए जितनी भी योजनाएं अब तक लागू की है उनमें सबसे बेहतरीन एवं लाभकारी योजना महिला सम्मान बचत पत्र योजना साबित हो रही है क्योंकि इसमें निवेश मात्र 2 वर्ष का है और ब्याज की दर 7.5 प्रतिशत है तथा यह खाता 6 माह पूर्व कभी भी बंद करवाया जा सकता है।
महिला सम्मान बचत पत्र की विशेषताएँ
डाकघर अधीक्षक ने महिला सम्मान बचत पत्र की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी कि यह योजना सभी डाकघरों में चालू है। इस योजना की अवधि दो वर्ष की है तथा 40 प्रतिशत राशि एक वर्ष बाद विशेष परिस्थितियों में निकाल सकते है। 6 माह बाद खाता बंद करने की सुविधा है। 7.5 प्रतिशत ब्याज वार्षिक व गणना त्रैमासिक चक्रवर्ती आधार पर मिलेगा। इसमें 1 हजार रूपये न्यूनतम से लेकर अधिकतम 2 लाख रूपये तक निवेश किया जा सकता है। 3 महीने के अंतराल में कई खाते खोले जा सकते हैं तथा छोटी बच्चियों का खाता भी खोला जा सकता है।
बैठक में जालोर जिले के सहायक अधीक्षक डाकघर रमेश जांगिड व पोस्टमास्टर खेताराम खत्री सहित कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें