RANIWADA NEWS आगामी रानीवाड़ा में महंगाई राहत शिविर स्थगित
Inflation-relief-camp-in-Raniwada-postponed |
RANIWADA NEWS आगामी रानीवाड़ा में महंगाई राहत शिविर स्थगित
पत्रकार टिकमपाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 14 जुन 2023 ) RANIWADA NEWS मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार रानीवाड़ा शिविर प्रभारी एवं उप जिला कलेक्टर कुसुमलता चौहान ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आगामी 16 और 17 जून को आयोजित होने वाले शिविर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत महंगाई राहत कार्यक्रम का आयोजन अब 23 और 24 जून को किया जाएगा। वहीं बदलते मौसम मिजाज को देखते हुए
उप जिला कलेक्टर चौहान ने किसी भी प्रकार कि आपातकालीन सहायता हेतु दुरभाष नम्बर 02990- 232067 सम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं। वहीं आमजन से अपील करते हुए चौहान ने बताया कि तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहने,बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने,कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने,पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने,घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने,बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा नहीं करने,जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने,बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने,विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें