JALORE Helpline NUMBER जालोर जिला में हेल्प लाईन नंबर जारी
![]() |
JALORE-Helpline-NUMBER |
JALORE Helpline NUMBER जालोर जिला में हेल्प लाईन नंबर जारी
जालोर ( 14 जुन 2023 ) JALORE Helpline NUMBER मौसम केंद्र जयपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार अति-प्रचण्ड चक्रवती तूफान “बिपरजॉय“ को लेकर 15 से 17 जून 2023 तक थंडरस्टॉर्म गतिविधियाँ जारी रहने, मेघगर्जन के साथ तेज गति की हवाएँ चलने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना हैं जिसको देखते हुए जिले में सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखते हुए विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिले में तेज आंधी एवं बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए आम जन से सावधानी बरतने तथा 16 व 17 जून को घरों में सुरक्षित रहने को लेकर अपील जारी की है।
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियो, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ईओ, डिस्कॉम सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों, सिविल डिफेंस व होमगार्ड को सतर्क रहने तथा किसी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किए जाने को लेकर निर्देशित किया है।
उन्होंने अधिकारियों से लगातार सघन फीडबैक लेते रहने तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था व राहत बचाव कार्यों को समय पर सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत निर्देश दिए है।
यदि कही तार अथवा खंभा तेज हवा से गिर गया हो तो तुरन्त इसकी सूचना विद्युत विभाग के नियंत्रण कक्ष को देवें अथवा कॉल सेंटर नंबर 18001806045 पर देवें। तेज बहाव में वाहन न उतारे तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रैन कोट व छाते का प्रयोग करें। बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। सामजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें
नियंत्रण कक्षों की सूचना
-------------------------
हैल्प नंबर जारी किया JALORE Helpline NUMBER
जिले में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष व विभिन्न विभागीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है जिन पर आमजन सूचना प्राप्त करने के साथ ही अपनी समस्या बता सकेंगे।
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर Helpline NUMBER
नंबर 02973-222216
ब्लॉक स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष Helpline NUMBER
आहोर-9649451058 AAhore Helpline NUMBER
भीनमाल-02969-220144 bhinmal Helpline NUMBER
जसवंतपुरा-7426970590 Jawanpure Helpline NUMBER
सायला-02977-272070 व 9413062612 sayla Helpline NUMBER
बागोड़ा- 9256261495 व 9982349038 bagodaHelpline NUMBER
रानीवाड़ा-02990-232067 raniwada Helpline NUMBER
सांचौर-02979-283280 व 9828745355 sanchore Helpline NUMBER
चितलवाना- 02979-286287 chitalwana Helpline NUMBER
जल संसाधन विभाग Helpline NUMBER
बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222249 व 9413852378
विद्युत विभाग Helpline NUMBER
जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222535, 18001806045(जोधपुर डिस्कॉम), जालोर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9413359485, भीनमाल खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9413359495, सांचौर व चितलवाना के लिए नियंत्रण कक्ष नंबर 9413359487, 9251646136 व 9251646137, रानीवाड़ा खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414374784 व सायला खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414674797
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग Helpline NUMBER
खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222272, खण्ड भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220120 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283624
पुलिस विभाग Helpline NUMBER
कंट्रोल रूम नंबर 100 व 02973-224031
चिकित्सा विभाग Helpline NUMBER
नियंत्रण कक्ष नम्बर 02973-222246 व 02973-294455 (जिला अस्पताल जालोर),
नगर परिषद जालोर Helpline NUMBER
नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222270
नगरपालिका भीनमाल bhinmal Helpline NUMBER
नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220003
नगरपालिका सांचौर sanchore Helpline NUMBER
नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283280 व 9828745355
नगरपालिका रानीवाड़ा raniwada Helpline NUMBER
नियंत्रण कक्ष नंबर 9610511051
सार्वजनिक निर्माण विभाग Helpline NUMBER
जालोर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414325353, भीनमाल खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 8135037660 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7062172929
वन विभाग Helpline NUMBER
खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 9549414846, जसवंतपुरा खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7425008320, भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 9636286941,
Raniwada Helpline NUMBER रानीवाड़ा नियंत्रण कक्ष नंबर 7742922929
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें