Bhinmal news जेठ की पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ यात्रा के दौरान की प्रभु भक्ति
![]() |
Lord-devotion-during-the-pilgrimage-on-the-occasion-of-Jeth-s-full-moon |
Bhinmal news जेठ की पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ यात्रा के दौरान की प्रभु भक्ति
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरू ( 5 जुन 2023 ) Bhinmal news राजेन्द्र पूनम ग्रुप के 130 सदस्यों ने जेठ माह की पूर्णिमा के अवसर पर आदाणी तीर्थ यात्रा का लाभ लिया ।
ग्रुप के सदस्य कैलाश वेदमुथा ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण जेठ सुदी पूर्णिमा के अवसर पर पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर गये । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा की । इस यात्रा के आयोजन का लाभ भी सामुहिक रूप से लिया जाता है । वहां पर सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । इस दौरान नये नये भक्तों का जुडाव हो रहा है । जिसमें युवा, जवान, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर अशोक नाग, जुगराज भंडारी, सुभाष राजु, विक्रम सवाणी, रमेश बालर, बाबुलाल कबदी, हुकमीचंद कांकरीया, दिनेशकुमार, पृथ्वीराज, रमेश सोलंकी, मनोरमल, प्रेमचंद, खेमचंद, हुलास, गणेश, जुगराज वेदमुथा, महावीर, खेमराज, अक्षय, पुष्कर, उज्वल, अर्पित, यौवन, हेमन्तकुमार पाल, हितेष, जितेन्द्र, संदीप, विनोद, विकास, मानव, रमेश दांतेवाडीया, रविन्द्र, बाबुलाल, मांगीलाल सोफाडीया, मुकेश, अनिल, मनीष, कुमारपाल, संजय, रविन्द्र, चंपालाल, रमेश श्रीश्रीमाल, हीराचन्द, रतन, दिलीप कांकरीया, जयंतीलाल बालर, शिल्पादेवी, सीमादेवी, अलकादेवी, सुखीदेवी, जशोदादेवी, प्रकाशदेवी, मंजुदेवी, भावनादेवी, तरुपति, दाईबाई, अंजुदेवी, पिंकीदेवी, रिंकु, सुशीला, कंचनदेवी, इन्द्रिरादेवी, रसीलादेवी, नेहा सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें