bhinmal news क्षत्रिय घांची समाज द्वारा उप खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
Memorandum-given-by-the-Kshatriya-Ghanchi-society-to-the-sub-divisional-officer |
bhinmal news क्षत्रिय घांची समाज द्वारा उप खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 जुन 2023 ) bhinmal news स्थानीय क्षत्रिय घांसी समाज द्वारा जोधपुर में स्थित समाज की भूमि वापस दिलाने की मांग करते हुए उप खंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया ।
पालिका के मनोनीत सदस्य जयंतीलाल घांसी ने बताया कि घांची महासभा जोधपुर की सरदासमन्द सोडावास, पोटलिया, घरासमा ये चन्दलाई स्थित विभिन्न खसरान संलग्न जमाबन्दी अनुसार कुल रकया 8772 बीघा भूमि का राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर की खण्डपीठ के निर्णय 15 मई 2015 के पैरा संख्या 56 व एकलपीठ की 2302/87 निर्णय 10 अगस्त 2001 पैरा संख्या 17 के पैरा संख्या 3. स. पेज संख्या 18 व 19 एवं नियम 16 के तहत घांची महासभा जोधपुर के पशु चराई से विहिन हुई लगभग 15000 से अधिक सदस्यों को उनकी प्रतिनिधी संस्था अध्यक्ष के रूप मे उक्त भूमि वापस अलॉट करने की मांग की गई है ।
ज्ञापन देते समय क्षत्रिय घांची समाज के जयंतीलाल घांची, भगवानाराम चौहान, भीखाराम परमार, बाबुलाल बोराणा, महादेवाराम चौहान, तगाराम चौहान, प्रभुराम चौहान, मसराराम राठौड़, मादाराम सोलंकी, कस्तूराराम परमार, देवाराम चौहान, पूनमाराम परमार, दिनेश भाटी, प्रताराम भाटी, जेमताराम, वीराराम चौहान, अर्जुनकुमार चौहान, श्रवणकुमार चौहान सहित घांची समाज के लोग मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें