Bhinmal news उप खंड अधिकारी के सानिध्य में उप कारागृह में किया पौधारोपण
![]() |
Plantation-was-done-in-the-sub-jail-under-the-supervision-of-the-sub-divisional-officer |
Bhinmal news उप खंड अधिकारी के सानिध्य में उप कारागृह में किया पौधारोपण
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 जुन 2023 ) Bhinmal news विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय उप कारागृह परिसर में उप खंड अधिकारी पूनम चोयल के सानिध्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उप कारागृह परिसर में उप खंड अधिकारी पूनम चोयल के सानिध्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये । इस अवसर पर उप खंड अधिकारी पूनम चोयल ने कहा कि केवल पौधे लगाने से कुछ नहीं होगा, वरन् इसकी देखभाल अपने परिवार की तरह करनी होगी । उन्होंने उप कारागृह के प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इन सभी पौधों की सुरक्षा नितान्त आवश्यक है ।
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगा कर उनकी देख भाल करनी चाहिए । उप कारापाल महबूब अली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारी धरोहर है, इनकी देख-भाल करना हमारा कर्तव्य है । पेड़-पौधे के कारण ही हम भी सुरक्षित है ।
उप कारागृह में पौधारोपण करते समय भेरूसिंह पुलिस उप निरीक्षक, कैलाश कुमार जैन अध्यक्ष अरिहंत रक्त सारथी, एडवोकेट दिनेशकुमार हिंगड़ा, एडवोकेट विक्रम बौद्ध, स्टाम्प वेंडर आनंदकुमार, एडवोकेट अशोक मणधर, खुशबू कंसारा, केवलाराम परमार, छगनाराम पुरोहित, मदनलाल पुरोहित तवाव, घेवाराम विश्नोई, मुख्य प्रहरी हनुमानसिंह, राजूराम, ओमप्रकाश चौधरी, रमेशकुमार, पर्वतसिंह, प्रकाशचंद्र, रघुनाथराम, मदनपाल सुरेश, धापु, धापुबाई, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें