JALORE NEWS रोहट सड़क शीघ्र ठीक होगी - सवाराम पटेल
![]() |
Rohat-road-will-be-fixed-soon-Savram-Patel |
JALORE NEWS रोहट सड़क शीघ्र ठीक होगी - सवाराम पटेल
जालौर ( 8 जुन 2023 ) JALORE NEWS महंगाई राहत कैंप उम्मेदपुर, डोडीयाली , रायपुरिया का कांग्रेस नेता सवाराम पटेल , ज़िला परिषद सदस्य माँगीलाल प्रजापत , लोकपाल बृजेशकुमार , उम्मेदपुर मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष पीरसिह ने निरीक्षण कर महंगाई राहत कार्ड का वितरण किया।
लाभार्थियों व उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने कहा कि जालोर से आहोर - रोहट रॉड को ठीक करने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के जालोर आगमन पर हम लोगो ने माँग रखी थी तब मुख्यमंत्री जी अपने संबोधन में कहा था कि सड़क शीघ्र ठीक होगी और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिये है अशोक गहलोत सरकार में शिक्षा , हॉस्पिटल, पेयजल , सड़क , बिजली व हर क्षेत्र में नये काम स्वीकृत कर विकास की गंगा बहाई हैज़िला परिषद सदस्य माँगीलाल प्रजापत ने चिरंजीवी योजना को लाभप्रद बताते हुए सभी को बीमा करवाने का कहा, लोकपाल बृजेशकुमार ने महंगाई राहत केम्प से लोगो को राहत देने के लिये बिजली , पेंशन, गैस टंकी , खाद्य किट वितरण सहित नो तरह के गारंटी कार्ड वितरण की लाभार्थीओ को जानकारी दी, उम्मेदपुर मण्डल अध्यक्ष पीरसिह , वेदाना सरपंच अजयपालसिह, एडवोकेट पोकरराम मेघवाल , एडवोकेट नरपतसिह देवडा,रमेशकुमार बेदाना , रायपुरिया सरपंच अर्जुनकुमार , राजेश राजपुरोहित, रूपाराम मेघवाल आकोली , सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा युवा कलमकार टीलाराम सिंधल बिबलसर, बाबूलाल राजपुरोहित सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें