Bhinmal news पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपड़ा को दी संयुक्त व्यापार संघ ने विदाई
![]() |
United-Trade-Union-bid-farewell-to-Deputy-Superintendent-of-Police-Seema-Chopra |
Bhinmal news पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपड़ा को दी संयुक्त व्यापार संघ ने विदाई
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 जुन 2023 ) Bhinmal news स्थानीय पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपड़ा का स्थानांतरण जैतारण वृत में होने पर संयुक्त व्यापार महासंघ की ओर से भाव भीनी विदाई दी गई ।
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि सीमा चौपड़ा का कार्यकाल शहर सहित हल्के में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय रहा । उपाधीक्षक कार्यालय फरियादियों के लिए हमेशा संवेदनशील रहा । इनके कार्यकाल में चौकी से लगाकर थाना स्तर पर सभी को निष्पक्ष न्याय मिलता रहा । शहरवासी आपके कार्यकाल को हमेशा स्मृति में बनाए रखेंगे । विदाई समारोह में कहा गया कि स्थानांतरण के अवसर पर हम सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी आपके उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य की कामना करते हैं ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, जन हित संघर्ष समिति के अध्यक्ष शेखर व्यास, रेडिमेड गारमेंट वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष पारस मोदी, मर्चेंट एसोशिएशन अध्यक्ष श्याम खेतावत, ओटोमोबाइल एसोशिएशन अध्यक्ष अर्जुनसिंह भूतेल, स्टेशनरी पुस्तक एसोशिएशन अध्यक्ष देवेंद्र भंडारी, पुलिस उप निरीक्षक भैरूसिंह सोलंकी, लक्ष्मण भजवाड सहित नगरवासियों की उपस्थिति के साथ भाव भीनी विदाई दी गई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें