Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, चार दिन तक होगी भारी बरसात
![]() |
Rajasthan-Weather-forecast |
Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, चार दिन तक होगी भारी बरसात
जयपुर ( 14 JUNE 2023 ) Rajasthan Weather forecast : अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर होकर अगले 48 घंटे में राजस्थान में प्रवेश करने के आशंका जताई जा रही है। तूफान की तीव्रता को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, नागौर और पाली में रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों अति भारी बारिश (150 से 250 मिमी तक) होने के आसार हैं। इसके अलावा 16 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी भारी बरसात हो सकती है। साथ ही तेज हवा (75 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से) चलेगी। राजस्थान में संभवतः यह पहली बार होगा जब जून में तूफानी चक्रवात का बड़ा खतरा मंडराएगा। 17 जून को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा। तूफान की एंट्री से 48 घंटे पहले बुधवार से ही प्रदेश में असर दिखने लगा। तेज व ठंड़ी हवा चली, जिससे इन संभागों पर ज्यादा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार चक्रवात का असर 15 जून से शुरू होगा, जो 19 जून तक बना रह सकता है। सबसे ज्यादा असर 16 से 18 जून तक दिखाई देगा। इसमें भी 16 व 17 जून को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, बाड़मेर, जालोर, सिरोही और आसपास के इलाकों में अति भारी बारिश और तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
16 जून-
बाड़मेर और जालोर के लिए रेड अलर्ट जारी है। जबकि जैसलमेर, जोधपुर, पाली, और जालोर के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
17 जून-
बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
18 जून-
नागौर, अजमेर, जयपुर, टोंक और सवाई माधोपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जोधपुर, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
52 टीम तैनात, जयपुर में रिजर्व रखी कंपनी
राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की प्रदेश में आठ कंपनियां है। सभी संभाग मुख्यालयों पर एक-एक कंपनी तैनात है। 12-12 जवानों की 52 टीम बनाकर बांसवाड़ा, जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर के कोडड़ा व सलुंबर और डूंगरपुर में तैनात की गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें