RANIWADA NEWS रानीवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी वृद्धा के हत्यारों का पर्दाफाश
![]() |
01-accused-arrested |
बडा खुलासा उधार पैसे के लिए किया एक महिला की हत्या 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - Big disclosure, murder of a woman for borrowed money, 01 accused arrested
रानीवाडा ( 23 जुलाई 2023 ) RANIWADA NEWS जालोर जिले में एक 65 साल की महिला के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां उधार के पैसे नहीं चुका पाने के चलते महिला की हत्या को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस ने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है।
क्या है पुरे मामले जाने
जालोर जिले के रानीवाडा तहसील में कुछ दिनों जिसकी हत्यार दिनांक 19.07.2023 की रात्रि में वृद्धा की हत्या कर दिया गए थीं। यहाँ घटना बस्ती साईजी की बेरी रानीवाडा खुर्द गाँव की है। पहले मृतका लक्ष्मीदेवी उम्र 65 साल घर पर किराणा का समान, तम्बाकु तथा गुटखा बेचकर अपना घर का गुजारा चला रही थी और जिसकी हत्या कर दी गई थी जिसके बाद में आरोपियों ने घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना मिली।
पुलिस ने जब शव बरामद किया तो सिर में चोट के निशान पाया गया था। जिसके कारण से हत्या का मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस की टीमें हर तरीके से आरोपियो की तलाश में लगी हुई है। प्रकरण हाजा में घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण व मुखबीरी तंत्र विकसित कर सम्पर्क सूत्र के आधार पर घटना मे संलिप्त 01 बाल अपचारी को लिया
पुलिस संरक्षण में वही गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि तम्बाकु व गुटखा के रूपये उधार होने पर बात कहने पर शराब के नशे में उक्त दोनों ने वृद्ध मृतका को अकेली देखकर हत्यारा कर दिया गया थीं । एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।यहाँ पुरा मामले उधार उधार को लेकर है। वृद्धा के गहनो व रूपयो के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है।
इनका कहना है कि
रानीवाडा थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार श्री दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं श्री पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में श्री सवाईसिंह थानाधिकारी रानीवाडा मय जाब्ता द्वारा थाना हाजा पर हत्या के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 172 धारा 302, 460 भादस में अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की गयी।
प्रकरण हाजा में घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण व मुखबीरी तंत्र विकसित कर सम्पर्क सूत्र के आधार पर घटना मे संलिप्त आरोपी प्रवीण उर्फ पवा पुत्र श्री बगदाराम उम्र 18 साल निवासी भील बस्ती साईजी की बेरी रानीवाडा खुर्द तथा एक बाल अपचारी को दस्तयाब किया जाकर गहनता से पूछताछ करने पर दिनांक 19.07.2023 की रात्रि में वृद्धा की हत्या करने की वारदात को कबुलने पर आरोपी प्रवीण उर्फ पवा को गिरफ्तार किया जाकर एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण मे लिया गया।
घटना का विवरण-
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी तथा बाल अपचारी ने दौराने पूछताछ बताया कि मृतका लक्ष्मीदेवी उम्र 65 साल घर पर किराणा का समान, तम्बाकु तथा गुटखा रखने पर दिनांक 19. 07.2023 की रात्रि मे आरोपी प्रवीण उर्फ पवा तथा बाल अपचारी वृद्धा के घर तम्बाकु व गुटखा लेने गये थे,
तब आरोपी प्रवीण उर्फ पवा तथा बाल अपचारी के पूर्व के तम्बाकु व गुटखा के 250 रूपये उधार होने पर मृतका लक्ष्मीदेवी द्वारा रूपये चुकाने बात कहने पर शराब के नशे में उक्त दोनों ने वृद्ध मृतका को अकेली देखकर गले मे पड़े रूपये, तम्बाकु व गुटखा की चोरी करने की नियत से उक्त दोनो ने वृद्धा मृतका घर में पड़ा इमाम दस्ता मूसला वृद्धा के सिर पर तथा मुह पर मारकर हत्या कर वृद्धा के घर को बाहर से बंद कर लॉक लगाकर फरार हो गये, वृद्धा के गहनो व रूपयो के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1. श्री सवाईसिंह थानाधिकारी, 2. श्री डुगराराम हैडकानि 481
3 श्री नरसाराम हैडकानि 103,
4. श्री वजाराम हैडकानि 412
5 श्री हरीराम हैडकानि 569,
6 श्री रमेश कुमार कानि 760,
7. श्री नानजीराम कानि 944
8 श्री भेराराम कानि 1124,
9. श्री मसराराम कानि 912.
10. श्री जगदीश कुमार कानि 373,
11. श्री राकेश कुमार कानि 687
12 श्री कालुराम कानि 87
13. श्री सुमेरसिंह चालक हैडकानि 86 पुलिस थाना रानीवाड़ा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
रिर्पोटर टीकम पाल रानीवाडा
एक टिप्पणी भेजें