सीमेन्ट वाले टेकर बलगर में भरे कुल 3542.450 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद , 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
![]() |
A-total-of-3542.450-kg-of-doda-poppy-stuffed-in-cemented-taker-bulgar-recovered-02-accused-arrested |
सीमेन्ट वाले टेकर बलगर में भरे कुल 3542.450 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद , 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालोर ( 17 जुलाई 2023 ) राजस्थान के जालोर जिले में पुलिस थाना सायला द्वारा व डीएसटी टीम जालोर की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 16.07.2023 को सरहद मौजा रेवतडा में 22 चक्का सीमेन्ट टेंकर बलगर आगे नम्बर RJ09 GC 0525 व पीछे नम्बर RJ09 GC 7314 को रुकवा कर तलाशी ली जिसमें कुल 175 प्लास्टीक के कट्टो मे भरे हुए अलग-अलग कुल वजन 3542.450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दोनों आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।
सायला थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री प्रदीप डांगा थानाधिकारी सायला मय पुलिस जाब्ता व श्री लालाराम उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम जालोर मय जाब्ता द्वारा दिनांक 16.07.2023 को सरहद मौजा रेवतडा में 22 चक्का सीमेन्ट टेंकर बलगर आगे नम्बर RJ09 GC 0525 व पीछे नम्बर RJ09 GC 7314 को रुकवा कर तलाशी ली जाकर
मुलजिम 1. नारायणलाल पुत्र हेमराज उम्र 29 साल निवासी अर्जुनपुरा व 2. रतनलाल पुत्र मांगीलाल जातियान गुर्जर उम्र 30 साल निवासी आम्बा बेरी ( अभयपुरा ) तहसील व जिला चितौड़गढ के कब्जे से कुल 175 प्लास्टीक के कट्टो मे भरे हुए अलग-अलग कुल वजन 3542.450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दोनों आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर
दोनों के विरूद्ध प्रकरण संख्या 142 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट व 483 भादस में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री प्रदीप डांगा थानाधिकारी
2. श्री हरीराम कानि 754,
3. श्री प्रकाश बुरडक कानि 929,
4. श्री महेश कानि 1131,
5. श्री जगताराम कानि 820,
6. श्री रामदेवसिंह कानि 914,
7. श्री जगदीश कानि 12,
8. श्री जोगेश कुमार कानि 548,
9 श्री नरेश कानि 620,
10. श्री सांवलाराम कानि 66,
11. श्री गणपतलाल कानि 1001,
12. श्री धर्मपाल चालक कानि 579 पुलिस थाना सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें