BHINMAL NEWS एक व्यापारी को बंदूक दैखाकर लूट का प्रयास, पुलिस पहुंची मौके पर
![]() |
Attempted-robbery-by-showing-a-gun-to-a-businessman-police-reache-the-spot |
BHINMAL NEWS एक व्यापारी को बंदूक दैखाकर लूट का प्रयास, पुलिस पहुंची मौके पर
भीनमाल ( 13 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS कहते हैं कि यदि इंसान किसी चुनौती का हिम्मत से सामना करे तो उसकी नैया पार लग ही जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के जालोर जिले भीनमाल में, जब लाखों की नकदी के साथ बैठे व्यापारी पर एक बदमाश ने लूट के इरादे से पिस्टल तान दी। लेकिन, व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश का सामना किया और लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया।
जिससे चारों आरोपी मौके से फरार हो गया है। यहाँ घटना बुधवार की रात करीबन 8- 9 बजे की बीच की बताई जा रहा है। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पूरी घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।
यह है मामला
भीनमाल शहर के जसवंतपुरा रोङ पर एक व्यापारी के साथ लूट का प्रयास हुआ। जसवंतपुरा रोङ पर कृष्णा मार्केटिंग की
दुकान पर दुकानदार पुखराज गहलोत हिसाब लिख रहा था। उस दौरान चार बदमाशो ने दुकान में घुसकर बंदूक दिखाकर लूट का प्रयास किया। व्यापारी के हो हल्ला करने पर शातिर भाग छुटे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है। मौके पर व्यापारियो की भीङ भी जुटी था।यहाँ घटना बुधवार की रात करीबन 8- 9 बजे की बीच की बताई जा रहा है। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पूरी घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। वही भीनमाल डीप्टी हिम्मत सिंह चारण और भीनमाल थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चापवत सहित मौके पर पहुँच ।
गौरतलब है कि 30 दिसम्बर को भी इस व्यापारी के पुत्र के साथ 10 लाख रूपये की लूट की वारदात हुई थी।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें