JALORE NEWS जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
![]() |
Meeting-with-representatives-of-political-parties-held |
JALORE NEWS जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
जालोर ( 12 जुलाई 2022 ) JALORE NEWS जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 23वीं बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद संजय कुमार वासु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने ओटीएमपी एवं नर्मदा पेयजल परियोजना के चारां प्रोजेक्ट का रिव्यू कर नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता को निर्धारित लक्ष्यानुसार प्रगति सुधारने के निर्देश देते हुए जोडे गये नल कनेक्शनों की सूचना ऑनलाईन फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने नल कनेक्शन से शेष रहे विद्यालय, आंगनवाडी, स्वास्थ्य केन्द्र व ग्राम पंचायत भवनों में प्राथमिकता के साथ नल कनेक्शन जोडने के निर्देश दिये साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों व विद्यालयों के आंकड़ां के अपडेशन के लिए सीएमएचओ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इनकी सूची पीएचईडी को उपलब्ध कराने की बात कही।
उन्होंने ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के शेष रहे प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण करने तथा पानी के सैम्पल कलेक्शन एवं उनकी जाँच की गति बढाने के निर्देश दिए।
बैठक में डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता पीएचईडी एसबी बैरवा ने जिलें में जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में नर्मदा परियोजना के डीआर, ईआर, सीलू जैसला भाटकी तथा ओटीएमपी योजनाओं में कुल 314273 कनेक्शनो को जल जीवन मिशन में जोड़ा जाना है। वर्तमान प्रगति अनुसार डीआर प्रोजेक्ट के 160 ग्रामो के 57924 में से 31802 में नल कनेक्शन जोड़े गये है। ईआर प्रोजेक्ट के 306 ग्रामां के 113251 में से 6574 में नल कनेक्शन जोडे़ गये है। एफआर प्रोजेक्ट के 277 ग्रामां के 119942 के लिए निविदा की प्राईस बिड 7 जुलाई, .2023 को खोली गई हैं। ओटीएमपी के 22 ग्रामों के 13663 में से 10855 में नल कनेक्शन जोडे़ गये है। सीलू जैसला भाटकी के 28 ग्रामों के 9493 में से 1485 में नल कनेक्शन जोडे़ जा चुके है।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, चिकित्सा विभाग से डॉ रमाशंकर भारती, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अधिकारी सुनील रतनानी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक आरबी सिंह, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, शिक्षा विभाग से नवीश माथुर, खनिज अभियंता राजेन्द्र चैधरी, अधिशाषी अभिंयता पीएचईडी वृत से दिलीप गोपलानी, राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता खण्ड भीनमाल से हेमंत वैष्णव, अधिशाषी अभिंयता खण्ड सांचौर जितेन्द्र त्रिवेदी, सहायक अभियंता नगर जालोर राकेश सैनी, जिला सलाहकार डीएसयू धर्मेन्द्र दुबे, दीपक कुमार आईएसए देवीसहाय शर्मा व डीपीएमयू से शिवांसु मिश्रा व मोहित सिंह तथा पीएचईडी लैब के प्रभुराम उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न - Meeting with representatives of political parties held
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव-2023 के संबंध में मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थीकरण तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल द्वारा विधानसभावार विभिन्न मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थीकरण के प्राप्त सुझावों के संबंध में जानकारी देते हुए उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
बैठक में विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं यथा-टेन्ट, वाहन, प्रिटिंग व्यय, अल्पाहार व भोजन इत्यादि के संबंध चर्चा करते हुए दरों का निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अनुभाग के सहायक प्रभारी अधिकारी रमेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार राजेश व्यास, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अनिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी से डिंपल सिंह व सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------
गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर होगा जनसुनवाई का आयोजन
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत 13 जुलाई, गुरूवार को उपखण्ड स्तर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा जिसमें आमजन की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जुलाई माह के द्वितीय गुरूवार, 13 जुलाई को उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जायेगा।
उन्होंने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पूर्ण तैयारी के साथ उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का सुनकर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।
----------------------------------
पंचायत समिति परिसर आहोर में बैंच (खण्ड पीठ) कैंप का होगा आयोजन - Bench (section bench) camp will be organized in Panchayat Samiti premises Ahor
जिले के आहोर ब्लॉक में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली की सदस्य सचिव श्रीमती रूपाली बनर्जी सिंह 13 जुलाई, गुरूवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति परिसर आहोर में बैंच (खण्ड पीठ) कैंप में जनसुनवाई करेंगी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली की सदस्य सचिव श्रीमती रूपाली बनर्जी सिंह द्वारा बैंच (खण्ड पीठ) कैंप के दौरान बाल अधिकारों से जुड़े प्राप्त परिवादों व शिकायतों के संबंध में सुनवाई की जायेगी।
कैंप में सभी वर्ग के बच्चे जिसमें स्कूल, बाल देखभाल संस्थान, बाल गृह, हॉस्टल या अन्य कोई स्थान जहां बच्चे शामिल है, वे अपनी समस्याएं रख सकेंगे। बैंच के समक्ष बाल श्रम, जबरदस्ती भिक्षा मंगाना, शारीरिक दुर्व्यवहार शोषण, बच्चों के खिलाफ हिंसा, लापता बच्चे, घरेलू हिंसा के शिकार बच्चे, अवैध दत्तक ग्रहण, बच्चे को बेचना, स्कूल प्रवेश से इंकार, दिव्यांग संबंधी शिकायत, यौन दुर्व्यवहार, चिकित्सीय उपेक्षा, उपचार में विलंब, कुपोषण, स्कूल में दुर्व्यवहार व भेदभाव संबंधी विभिन्न मुद्दों पर परिवाद पेश किए जा सकते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें