JALORE NEWS बीएलओ शिक्षको का हल्ला बोल प्रर्दशन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
![]() |
BLO-teachers-demonstrated-halla-bol-and-submitted-a-memorandum-to-the-district-collector-in-the-name-of-the-chief-minister |
JALORE NEWS बीएलओ शिक्षको का हल्ला बोल प्रर्दशन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जालोर ( 28 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बीएलओ शिक्षको का हल्ला बोल प्रर्दशन किया। जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बीएलओ कार्य से शिक्षकों को मुक्त करते 1अगस्त से बहिष्कार की चेतावनी दी।
राजस्थान बीएलओ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री डाॅ भाखरा राम सारण ने बताया कि बीएलओ शिक्षक गत एक वर्ष से लगातार बीएलओ कार्य से मुक्ती हेतु आन्दोलनरत है , परन्तु प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जबकि आरटीई एक्ट की धारा 27 के तहत शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यों में लिप्त नहीं किया जाना चाहए ताकि बच्चो को गुणवता शिक्षा मिल सके। समय समय पर शिक्षा विभाग के उच्च स्तर के अधिकारियों के आदेशों की लगातार दूसरे विभागों द्वारा अनदेखी की जा रही है ।शिक्षको को लगातार जबरन बीएलओ कार्य थोप कर काम करवाया जा रहा है जिससे शिक्षण बाधित होता है और शिक्षक के ऊपर मानसिक तनाव पैदा करने वाला साबित होता है। धरने में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला संयोजक दलपतसिंह आर्य ने कहा कि बीएलओ ड्यूटी जेसी बेगार प्रथा से मुक्ति पाने का एक मात्र जरिया कार्य बहिष्कार और व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाकर आंदोलन को मजबूती प्रदान की जावे।
राष्ट्रीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री शैतानसिंह ने जोरदार कहा कि हमें शिक्षको को बीएलओ जेसे गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ती हेतु सभी संगठनों को एक जाजम पर आकर बीएलओ शिक्षक समिती के साथ संयुक्त प्रयासों से ही सम्भव है। इसी तरह समिति के जिलाधयक्ष भानाराम पालीवाल ने कहा कि सैकड़ों शिक्षकों को बीएलओ बनाया गया है जो दूर दराज से पहुंचकर शिक्षक संघर्ष समिति में आंदोलन रत है को तत्काल प्रभाव से मुक्त करना चहिए। ताकि शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी के अनुबंध को बचाया जा सके।
मोहनलाल पंवार, भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष ने जोरदार नारेबाजी करते हुए आहवान किया कि जब तक शिक्षक मूक्त नहीं होगा तब तक आंदोलन और तेज किया जायेगा। आहोर ब्लाक से पुखराज जी और गोपाल जी के द्वारा ब्लाक स्तर पर विरोध प्रदर्शन को तीव्र करने की बात कही। आंदोलन में प्रत्येक ब्लॉक से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।
भीनमाल से विजयसिंह, पंकज, किशोर कुमार, मोहनलाल सुंदेशा ओर बाबूलाल सोलंकी ने प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि आन्दोलन में सक्रिय भूमिका अदा कर मजबूती प्रदान की जायेगी। सायला से जबरसिंह जी, जालौर के कृष्ण कुमार तिवारी, राजेश परमार, कपिल मुदगल, अशोक सिंह राजपुरोहित, विनोद ओझा, गोपाल , भरत कुमार बलेचा और दुर गांव ढाणी से इस आंदोलन को मजबूती देने के लिए शिक्षकों ने भाग लिया।
आगामी रणनीति में बीएलओ शिक्षक मे प्रशासन की शिक्षकों के प्रति उदासीनता से रोष प्रकट किया और यदि शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया तो मजबूरन पेन डाउन कर बीएलओ कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। और शासन सचिव शिक्षा ने हाल ही मे आदेशित किया कि जो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर लगे हुए हैं उनको 31जुलाई से पूर्व कार्यमुक्त होकर विद्यालय में ड्यूटी देनी होगी। यदि कोई कार्यमुक्त नहीं करते हैं तो वह कार्मिक खुद को कार्य मूक्त मानते हुए अपने मूल विभाग में काम करेंगे। इस तरह से शिक्षक बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति की राह पर है।
इस दौरान हनुमान बिश्नोई, हंसराज प्रजापत, गोपाल कुमार शर्मा, पुखराज गहलोत, राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, ओम प्रकाश जाट मुकेश शर्मा, पारसमल मेघवाल के साथ सैकड़ों शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट को मुख्यमंत्री, शासन सचिव और शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर आगाह किया कि उचित कार्यवाही करे ताकि कार्य बहिष्कार को टाला जा सकेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें