JALORE NEWS ओलम्पिक खेलों के मशाल यात्रा रथ एवं कला जत्था का मुख्यालय पर भव्य स्वागत
![]() |
Chariot-flagged-off-1200-players-welcomed |
JALORE NEWS ओलम्पिक खेलों के मशाल यात्रा रथ एवं कला जत्था का मुख्यालय पर भव्य स्वागत
जालोर ( 17 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जिला मुख्यालय के शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में ओलम्पिक खेलों की मशाल यात्रा रथ एवं कला जत्था का जिला कलक्टर निशांत जैन के मुख्य आतिथ्य में स्वागत समारोह सोमवार को आयोजित किया गया।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओलम्पिक खेल सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को खेलने का सुअवसर दे रहा है, इनमें सभी पूरे उत्साह एवं मनोयोग के साथ भागीदारी निभाएं। उन्होंने गत वर्ष हुए सफल आयोजन की बात कहते हुए इस बार भी श्रेष्ठतम खेल प्रर्दशन कर खेलने की बात कही।
चेतना कला जत्था के नितेश वर्मा, हिमांशु, रोशन शकोरिया व स्वरूप राजपुरोहित द्वारा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं की लघु नाटिकाओं के माध्यम से रोचक तरीके से जानकारी देते हुए उपस्थित खिलाड़ियों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलो की उपयोगिता एवं महत्ता के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना व अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट वितरण योजना इत्यादि को नाटक के द्वारा प्रर्दशित किया।
समारोह में उपखण्ड अधिकारी दौलताराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम, विकास अधिकारी दिनेश कुमार गहलोत, जिला क्रीड़ा परिषद की सदस्य सरोज चौधरी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश खोरवाल व किस्तुराराम बामनिया सहित अधिकारी-कार्मिक, खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
--------------------------
रथ को दिखाई हरी झंडी, 1200 खिलाड़ियों ने किया स्वागत - Chariot flagged off, 1200 players welcomed
जिला स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि मशाल यात्रा रथ एवं कला जत्था समारोह में जिले के अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों ने मशाल को जिला कलक्टर को सुपर्द करते हुए जिले में ओलम्पिक खेलो का स्वागत किया। समारोह में राजकीय व निजी विद्यालयों के करीब 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला कलेक्टर महोदय ने जालोर से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
मशाल रथ का जिले के सभी 10 ब्लॉक में स्वागत किया गया। समारोह में चंदन सिंह चंपावत, अर्जुन सिंह काबावत, शिवदत्त आर्य, अम्बिका प्रसाद तिवारी,कृष्ण कुमार, नगर परिषद् नरेन्द्र कुमार परिहार , महावीर सिंह मेड़तिया, हीराराम सोलंकी, प्रीतम सिंह राठौड़, भगवत सिंह, ओमप्रकाश ,परबत सिंह भाटी, गलबा राम गर्ग, राजेन्द्र गुर्जर, मुकन सिंह,अशोक कुमार, चम्पालाल, विजेश कुमार,मदन लाल सहित नगर परिषद के कार्मिकों की समारोह में मुख्य भूमिका रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें