SIYANA NEWS मुख्यमंत्री गहलोत का कल्याण मेजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड बनने पर खुशी जाहिर की
![]() |
Chief-Minister-Gehlot-s-welfare-Major-Dalpat-Singhexpressed-happiness-on-becoming-a-welfare-board |
SIYANA NEWS मुख्यमंत्री गहलोत का कल्याण मेजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड बनने पर खुशी जाहिर की
सियाणा ( 13 जुलाई 2023 ) SIYANA NEWS सियाणा गाँव के समस्त रावणा राजपूत समाज बन्धुओं ने राजस्थान राज्य के मेजर दलपतसिंह जी ( हाइफा स्मृति ) कल्याण बोर्ड बनने पर खुशी जाहिर कर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया ।
मेजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड बनने से अब समाज की आर्थिक , सामाजिक समीक्षा सरकार करेगी जिससे आने वाले समय में समाज को आरक्षण ,आर्थिक , शिक्षा , और राजनीतिक फायदे मिलेंगे।
इस अवसर पर मान सिंह चौहान ,पपु सिंह चौहान , राजेन्द्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह परमार, भवँर सिंह चौहान,करण सिंह चौहान, कान सिंह परमार,धन सिंह चौहान , कस्तूर सिंह परमार, विक्रम सिंह परमार, नरपत सिंह चावड़ा आदि समाज बन्धु उपस्थित थे। सभी समाज बन्धुओ ने आपस में मिष्ठान बाटकर खुशी जाहिर की तथा इसके लिए कोशिश करने वाले समस्त समाज बन्धुओ का आभार व्यक्त किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें