JALORE NEWS नरेगा मेटो ने लंबित भुगतान व विभिन्न मांग पर दिया ज्ञापन
![]() |
NREGA-Metro-gave-memorandum-on-pending-payment-and-various-demands |
JALORE NEWS नरेगा मेटो ने लंबित भुगतान व विभिन्न मांग पर दिया ज्ञापन
जालौर ( 13 मई 2023 ) JALORE NEWS 13 मई 2023 को पंचायत समिति जालौर राजस्थान के समस्त ग्राम पंचायत के सभी नरेगा मेट का 2021से 2023 का बकाया भुगतान राशि करवाने व विभिन्न मांगों की समस्या का समाधान हेतु जिला नरेगा लोकपाल बृजेशकुमार, जिला विकास अधिकारी जालौर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के नरेगा मेट का लगभग 2 वर्ष से नरेगा मेट रोज़गार का भुगतान राशि अभी तक नहीं हुआ है। मेट का भुगतान जल्द से जल्द करने और और सभी ग्राम पंचायतों में नरेगा मेट व श्रमिकों को नियमानुसार रोजगार दिया जाए
नरेगा मेट का वित्तीय वर्ष 2021 व 2022 के दिनों की संख्या अभी तक काउंसलिंग नहीं की गई है। अति शीघ्र काउंसलिंग कराई जाए मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन हाजरी नेटवर्क समस्या के कारण ऑनलाइन मस्टरोल श्रमिक हाजिरी नहीं हो रही है इसका भी समाधान जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
इस अवसर पर जिला नरेगा लोकपाल बृजेशकुमार बाजक जालौर ,पंचायत समिति जालौर क्षेत्र ग्राम पंचायत के नरेगा मेट टीलाराम सिंधल बिबलसर ,गोपालसिंह ,यशपालसिंह, अजय कुमार बागरा ,दलाराम मेघवाल सांथू,ममताकुमारी,गोपाराम, तथा समस्त नरेगा के मेट उपस्थित होकर ज्ञापन दिया गया ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें