BADMER NEWS मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में 2 वर्षो से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता
![]() |
Success-in-arresting-the-absconding-criminal-for-two-years-in-the-case-of-drug-trafficking |
BADMER NEWS मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में 2 वर्षो से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर ( 13 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS राजस्थान के बाड़मेर जिले में विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना पचपदरा मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थां से भरे बल्कर टैंकर में 18 कि्ंवटल 81 किलाग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया था। भारी मात्रा में बरामदा किया गया है। दिनांक 07.05.2021 को 02 वर्ष से फरार वांछित मुलजिम रामलाल विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाषचन्द खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री रणवीरसिंह मीणा वृताधिकारी वृत्त पचपदरा के सुरपविजन में श्री कमलेश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 121/2021 धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पचपदरा में 02 वर्ष से फरार वांछित मुलजिम रामलाल विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस कार्यवाहीः-
दिनांक 07.05.2021 को थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थां से भरे बल्कर टैंकर में 18 कि्ंवटल 81 किलाग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया था। भारी मात्रा में बरामदा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा हुए बल्कर टैंकर के रजि0 नम्बर की परिवहन कार्यालय से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त टैंकर फर्जी नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम ने मुलजिमानों को चिन्हित करने में अथक परिश्रम कर लगातार प्रयास कर तकनीकि व आसूचना संकलन करते हुए प्रकरण में मुलजिमानों को नामजद किया।
प्रकरण में बरामदा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा हुआ बल्कर टैंकर के चालक वांछित मुलजिम रामलाल विश्नोई पुत्र श्री खंगारराम जाति विश्नोई उम्र 37 साल निवासी जाणियों का बास पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर ग्रामीण की दस्तयाबी हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर तलाश जारी रखते हुए वांछित मुलजिम रामलाल विश्नोई को पुलिस टीम कापरडा जिला जोधपुर ग्रामीण की सहायता से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। मुलजिम से अवैध मादक पदार्थां की तस्करी से जुडे नेटवर्क व खरीद फरोक्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम के सदस्यः-
1.श्री कमलेश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली ।
2.श्री कैलाशचन्द्र हैड कानि 76 पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर ग्रामीण।
3.श्री कानाराम कानि 1411 पुलिस थाना मण्डली ।
4.श्री ओमप्रकाश कानि 541 पुलिस थाना मण्डली ।
5.श्री गंगाराम कानि 1636 पुलिस थाना मण्डली ।
6.श्री जोतराम कानि 1323 पुलिस थाना मण्डली ।
7.श्री शंकर लाल मीणा कानि चालक 1848 पुलिस थाना मण्डली ।
8.श्री शेखर कानि 1110 पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर ग्रामीण। (विशेष भूमिका)
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें