BHINMAL NEWS भीनमाल में व्यापारी से लूट के प्रयास का मामले में पुलिस को 12 घण्टे में किया खुलासा, दो आरोपी को किया गिरफ्तार
![]() |
Police-disclosed-in-12-hours-the-case-of-robbery-attempt-from-businessman-two-accused-arrested |
BHINMAL NEWS भीनमाल में व्यापारी से लूट के प्रयास का मामले में पुलिस को 12 घण्टे में किया खुलासा, दो आरोपी को किया गिरफ्तार
पत्रकार माणकमल भण्डारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS जालोर के भीनमाल में इलेक्ट्रॉनिक कांटे और माचिस की एजेंसी पर 2 कर्मचारियों की बहादुरी से लूट की कोशिश विफल हो गई। पिस्टल लेकर लूट के इरादे से आए इन बदमाशों पर कर्मचारी झपट पड़े। कर्मचारियों की बहादुरी देखकर बदमाश घबरा जाते हैं। गिरते-पड़ते भागकर गाड़ी में बैठते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं।
मामला जालोर जिले के भीनमाल कस्बे का है।भीनमाल में बुधवार को बीती रात एक दुकान में लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक कार भी जब्त कर ली है। इतना ही नहीं इस घटना से सात महीने पहले हुई करीब दस लाख रुपये की लूट के प्रकरण का भी पर्दाफाश हो गया है। उसमें भी इन्हीं आरोपियों का हाथ बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के करीब 30 मिनट बाद डीएसपी हिम्मत सिंह सारण और सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया। DSP सारण ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 3 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित की। वृत्ताधिकारी हिम्मतसिंह चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत के नेतृत्व में टीमों ने तफ्तीश की। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता के बाद संदिग्ध मिलने पर कैलाश कुमार व प्रवीण कुमार को करावडी से दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उन्होंने 12 जुलाई की रात को कृष्णा मार्केटिंग इंडिया शॉप भीनमाल पर अपने वाहन में अन्य दोस्तों के साथ मिलकर घटना को करने का स्वीकार किया गया। जिस पर कैलाश कुमार मेघवाल व प्रवीण कुमार मेघवाल करावड़ी को गिरफ्तार कर टाटा हैरियर कार भी बरामद की गई।भीनमाल में व्यापारी से लूट के प्रयास का मामले में पुलिस ने 12 घण्टे में किया खुलासा, दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
दुकान मालिक नहीं थे , कर्मचारियों ने लूट होने नहीं दी - The shop owners were not there, the employees did not allow the loot to happen
बताया जा रहा है कि जब रात को करीब सवा 9 बजे के आसपास यह घटनाक्रम हुआ तो दुकान मालिक मौजूद नहीं थे। कर्मचारी ललित कुमार और सुमेर सिंह ही दुकान में बैठे थे। इस दौररान एक बदमाश ट्रेन के बारे में पूछताछ करने के बहाने दुकान में आया। इसके जाने के करीब 5 मिनट बाद दूसरा बदमाश दुकान में घुस गया और पिस्टल तान दी। इसके बाद उनके दो और साथी आ धमके। इनमें से एक शख्स के चेहरा कपड़ा से ढका था, जो डरा हुआ सा लग रहा था। कर्मचारियों के अनुसार इस दौरान बदमाशों ने उनसे रुपए की मांग की। तभी हाथापाई शुरू हो गई और जब बदमाश लुट में कामयाब होते नहीं दिखे तो उन्होंने भागने का फैसला लिया।
सीढ़ियों पर गिरा - fell on the stairs
एक बदमाश ललित ने बताया कि एक बदमाश ने काउंटर को पकड़कर खींचा तो मैंने तख्ती फेंककर पकड़ने की कोशिश की। हमले के बाद बदमाश दुकान से बाहर निकलकर भागे। इस दौरान एक बदमाश सीढ़ियों में गिर गया, जिसको मैंने और सुमेर सिंह ने पकड़ लिया। हालांकि बदमाश ने धक्का देकर खुद छुड़ा लिया और गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। ललित ने बताया कि बदमाशों की गाड़ी चालू थी और ड्राइवर गाड़ी में ही बैठा था।
ललित ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दुकान के काउंटर में करीब 80 हजार रुपए रखे थे, जो बच गए। ललित ने बताया कि वह और सुमेर सिंह करीब 3 साल से यहां काम कर रहे हैं। रोजाना रात 10 बजे तक दुकान खुली रहती है।
पहले भी हो चुकी है - has happened before
10 लाख की लूट इससे पहले भी 29 दिसंबर 2022 को पुखराज माली के बेटे हरीश के साथ माघ कॉलोनी में 10 लाख रुपए की लूट हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने हरीश की बाइक को टक्कर मारकर बैग छीन लिया था ।
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Police arrested 2 accused
हिम्मत सिंह सारण ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की। इसके बदा कैलाश कुमार व प्रवीण कुमार को करावड़ी (सांचौर) से डिटेन किया गया। पूछताछ में उन्होंने लूट की कोशिश करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के लिए इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मामले में 3 आरोपी फरार हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने इसी दुकान के मालिक के बेटे से 29 दिसंबर 2022 को माघ कॉलोनी में 10 लाख रुपए लूटने की वारदात करना भी स्वीकार किया है।
सीआई के विदाई कार्यक्रम में गया था - went to ci's farewell party
दुकान मालिक दुकान मालिक पुखराज ने बताया कि भीनमाल थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह का पिछले दिनों ट्रांसफर हो गया था। बुधवार शाम को उनकी विदाई का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए थाने पर गया हुआ था। कर्मचारी ललित की सूचना के बाद बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी। भीनमाल में व्यापारी से लूट के प्रयास का मामले में पुलिस को 12 घण्टे में किया खुलासा, दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Two accused arrested
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के करीब 30 मिनट बाद डीएसपी हिम्मत सिंह सारण और सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत भी मौके पर टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। DSP सारण ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई । इसके बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में अभी 3 और आरोपियों की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार करेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने इससे पहले भी इस परिवार के साथ लूट की बात कबूली है।भीनमाल में व्यापारी से लूट के प्रयास का मामले में पुलिस को 12 घण्टे में किया खुलासा, दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस की पूछताछ जारी - Police inquiry continues
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इसी दुकान के मालिक पुखराज माली के बेटे हरीश कुमार से 29 दिसंबर 2022 को माघ कॉलोनी में 10 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। उन्होंने पुखराज माली के बेटे हरीश कुमार मोटरसाइकिल पर जाते हुए 10 लाख रुपए लूट लिए थे। इस घटना को भी आरोपियों ने स्वीकार किया है। इसे देखते हुए इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, जिससे कई वारदातों के खुलने की भी संभावना है।
श्री संयुक्त व्यापार संघ द्वारा भीनमाल बंद को स्थिगत किया गया - Bhinmal bandh postponed by Shree United Trade Union
भीनमाल एक व्यापारी के साथ लूट एवं पिस्तौल से जानलेवा हमला करने का प्रयास करने एवं पूर्व में हुई 20 लाख की चोरी, 10 लाख की लूट का पर्दाफाश आज दिन तक नहीं होने के कारण संयुक्त व्यापार संघ ने आक्रोश प्रकट करते हुए भीनमाल बंद का आह्वान किया गया था जिसे के बाद में वापस फैसला लिया गया है कि कल रात्रि को घटित घटना में पुलिस द्वारा तत्परता रखते हुए चोरों को गिरफ़्तार किया गया इस हेतु भीनमाल बंद को स्थगित कर दिया गया है l 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार किया गया।
कर्मचारियों की बहादुरी को सलाम - Salute to the bravery of the employees
राजस्थान में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और जनता बदमाशों के आगे बेबस है। इसी बीच जालोर जिले के भीनमाल से ऐसा घटनाक्रम सामने आया है, जो हिम्मत बढ़ाने वाला है। दरअसल, यहां जसवंतपुरा रोड पर पुखराज माली नाम के व्यक्ति की कृष्णा मार्केटिंग नाम से दुकान है। इलेक्ट्रॉनिक कांटे और माचिस की इस एजेंसी पर बुधवार यानी बीती रात को लूट की कोशिश की गई। लेकिन 2 कर्मचारियों की बहादुरी के आगे लुटेरों के हौंसले पस्त हो गए और पिस्टल लेकर लूट के इरादे से आए बदमाश वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि देर रात जब दुकान पर हिसाब किताब चल रहा था, तभी बदमाश आए और पिस्तौल की नोंक पर उनसे पैसे मांगने लगे। लेकिन बिना डर के इस दौरान कर्मचारी बदमाशों पर झपट पड़े। इसके बाद बदमाश गिरते-पड़ते भागकर गाड़ी में बैठे और मौके से फरार हो गए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें