BHINMAL NEWS जैन समाज के तत्वावधान में जैन आचार्य की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
![]() |
Memorandum-submitted-by-protesting-against-the-murder-of-Jain-Acharya-under-the-auspices-of-Jain-society |
BHINMAL NEWS जैन समाज के तत्वावधान में जैन आचार्य की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS कर्नाटक में जैन आचार्य के हत्यारों पर त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार को सकल जैन समाज के बंधुओं ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण से जैन समाज के सैकड़ों लोगों ने एक मौन जुलुस के रूप में उप खंड अधिकारी कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा । जुलुस में बड़ी संख्या में जैन समाज के ध्वज लहरा रहे थे ।
ज्ञापन में बताया कि गत 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोडी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य कामकुमार महाराज की निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकडे़-टुकडे़ कर जलाशय में डाल दिए थे। जिससे संपूर्ण भारत ही नही, विश्व के जैन समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इस प्रकार संतों को ही दुष्ट शक्ति अपना टारगेट बनाकर एक के बाद एक योजनाबंद्ध ढंग से हत्याकर करके जैन समाज को उद्वेलित कर रही है।
ज्ञापन में बताया कि ऐसे आारोपियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करके फास्ट ट्रैक कार्ट में मुकदमा चलाया जाए । जिससे हत्यारों को कठोरतम दंड मिल सके । मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्दी खुलासा किया जावे । जैन मुनि द्वारा रूपये उधार देने की गलत एवं झूठी खबर का प्रचार बंद किया जावे । कर्नाटक में जैन मुनि की पूर्ण रूप से सुरक्षा रखी जावे । संतो के सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड का गठन किया जावे ।
जैन समाज द्वारा ज्ञापन देते समय पालिकाध्यक्ष विमला बोहरा, विमला भंडारी, आशा बाफना, सुशीला भंडारी, उमराव सेठ, मुकेश बाफना, भंवरलाल कांनूगो, माणकमल भंडारी, मोहनलाल सेठ, भंवरलाल वर्धन, भंवरलाल कोमता, हेमराज मेहता, विलम मेहता, इन्द्रकुमार वर्धन, राजेन्द्र जैन, सुमेर बाफना, सरोज बाफना, दिनेश दोसी, रमेश बोटी, पुखराज कानुंगो, रमेशकुमार बाफना, देवेन्द्र भंडारी, सुरेश खबर, दिनेश सेठ, रमेश जैन, घेवरचंद भंडारी, घेवरचंद सेठ, दानमल सालेचा, दलीचंद संघवी, सुमेरमल वाणीगोता सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें