Monsoon Update Rajasthan: राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश तो कुछ जगह पर सुखा नज़र आया , कल यहाँ होगी बारिश
![]() |
Don-t-know-how-much-water-reached-Jawai-Dam |
Monsoon Update Rajasthan: राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश तो कुछ जगह पर सुखा नज़र आया , कल यहाँ होगी बारिश
जयपुर / जालौर ( 26 जुलाई 2023 ) Monsoon Update Rajasthan:पिछलें कई महीनों से राजस्थान में बारिश का कहर जारी है. हरियाणा से आ रहे पानी का दबाव श्रीगंगानगर के कई जिलों में घग्घर नदी वाले क्षेत्र पर पड़ने लगा है. जल स्तर बढ़ने से बहाव वाले क्षेत्र में कई जगहों पर बांध से टूट गए है. जिससे सैकड़ों बीघा में फसलों में जल भराव हो गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि राजस्थान के कई जिले चरु, हनुमानगढ़, बाड़मेंर और झुंझुनू में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में बाड़मेर में 2.8 इंच बारिश हुई है. बारिश होने से सड़को पर दरिया बन गई है. वहीं कई घरों और कालोनियों में पानी घुस गया है. अजमेर शहर के अलवा जैसलमेर, उदयपुर, जालौर, सिरोही और बाड़मेर में भारी बारिश हुई है.
सकड़ो बीघा फसल जलमग्न
हरियाणा से आ रहे घग्घर नदी के पानी से श्रीगंगानगर जिलें में घग्घर बहाव क्षेत्र पर पड़ने लगा है. क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने से मंगलवार को कई पर बांध टूट गए है. जिसके कारण सैकड़ों बीघा में फसल जलमग्न हो गए है. हालाकिं किसानों ने बंधो में आए कटाव पाट दिए है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है.
जल संसाधन विभाग ने बताया कि ओटू बांध से पानी की स्तर कम होने से हनुमानगढ़ जिलें बाढ़ का खतरा अब कम हुआ है.
परन्तु क्षेत्र में पानी आया श्रीगंगानगर जिले की ओर जा रहा है. यह पानी का बहाव लगभग 100 किमी. लंबे घग्घर बहाव क्षेत्र में बहता हुआ भारत-पाक की सिमा को पार कर पाकिस्तान जाएगा.
यहां किसी समय हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सिरोही, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, चूरू, अजमेर, जोधपुर, नागोर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली और तेज हवा चल सकती है। वहीं उदयपुर, बाड़मेर, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो
जयपुर, दौसा, बाड़मेर, गंगानगर, अलवर, जालोर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सिरोही, भरतपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 3 इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात सिरोही के देलदर में 71MM हुई। सिरोही में कई जगह हुई तेज बारिश के कारण यहां वेस्ट बनास में लगातार पानी आ रहा है।
बनास, त्रिवेणी समेत दूसरी नदियों में लगातार पानी आने से बीसलपुर बांध का गेज तेजी से बढ़ने लगा है। बीसलपुर बांध का गेज पिछले 24 घंटे के दौरान 3 सेमी. तक बढ़ गया। बांध का गेज अब 313.59 सेमी. हो गया है।
रिमझिम हुआ बारिश आज सडकों पर बहता पानी
भीनमाल सहित आसपास के गांवों में बुधवार झमाझम बारिश हुई। इससे पूर्व रातभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। बुधवार को 33 एमएम बारिश दर्ज की गई। बुधवार को सवेरे से ही हल्की बारिश शुरू हुई जो दोपहर 12:00 बजे तक चलती रही। सवेरे 8:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक तेज बारिश हुई। जिससे शहर के खजुरिया नाला में पानी की आवक हुई।
तेज बारिश के बाद शहर के बालसमंद बांध में भी पानी की आवक हुई। भीनमाल में बुधवार को दोपहर तक 33 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद शहर की जर्जर सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। इधर कोड़ी नदी पर निर्माणाधीन पुल के कारण पानी के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।
बांधे हुए ओवरफ्लो
भारी बारिश के बाद क्षेत्र का बांडी - सिणधरा बांध ओवरफ्लो भी बुधवार को ओवरफ्लो हो गया। बांध पर सादर चलने पर आसपास के लोग देखने के लिए जुट गए। इधर वंधर बांध भी पूरा भरा जा चुका है।
अगले 72 घंटे ऐसे रहेगा मौसम
🔹26 जुलाई: जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश भागों में हल्की मध्यम बारिश व कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के भी कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने के आसार है।
🔹27 जुलाई: दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने से हल्की-मध्यम बारिश व कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
🔹28 जुलाई: बारिश की गतिविधियां भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। दिनांक 29 जुलाई से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।।
जवाई बांध का गेट पहुंचे 54 फीट ऊंचा पानी
जवाई बांध का गेज आज 26 जुलाई को शाम 5 बजे फिर बढ़ा जवाई बांध का गेज 53.70 फिट हो गया है जवाई बांध में सेइ बांध के पानी की आवक लगातार जारी है
JAWAI DAM
Date 26.07.2023
5PM
Gauge 53.70 ft
Capacity 5449.70 Mcft
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें