जावाल समेत क्षेत्र में दिनभर बारिश के चलते गलियां बनी तालाब, मेघवाल वास के घरो व जावाल हॉस्पीटल मे घूसा पानी
![]() |
Due-to-rain-throughout-the-day-in-the-area-including-Jawal-the-streets-became-ponds-water-entered-the-houses-of-Meghwal-residence-and-Jawal-Hospital |
जावाल समेत क्षेत्र में दिनभर बारिश के चलते गलियां बनी तालाब, मेघवाल वास के घरो व जावाल हॉस्पीटल मे घूसा पानी
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जावाल ( 10 जुलाई 2023 ) जावाल समेत क्षेत्र में दो दिन से बारिश के चलते क्षेत्र की गलियां तालाब बन गई है। सोमवार को हुई बारिंश से जावाल मेघवाल वास के कई घरों मे पानी घूस गया । लोगों ने बताया कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था नही होने से घरो मे पानी घूसखोरी गया । एक परिवार ने बताया कि डिलिविरी प्रेसेंट के खाट के नीचे इट्टे रख कर पानी से बचा रहे है। वही लोगो ने नगरपालिका प्रशासन से जल्दी से जल्दी पानी निकासी का रास्ता साफ करने का निवेदन किया। वही जावाल के हॉस्पीटल में भी पानी घूसा।
जावाल क्षेत्र की कृष्णावती नदी में भी तेज पानी की आवक हुई। जिसे देखने के लिए लोगो की भारी जमावड़ा नजर आया, लोगो ने नदी में आये पानी का स्वागत किया, तो वही इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने से खास कर किसान भाइयो के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी, किसानों ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश के कारण नदियों, तालाबो समेत बाँधाओ में पानी की अच्छी आवक होने से इस बार क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होने की उम्मीद हैं।
उधर बारिश की वजह से देलदर एम जल मग्न हुआ। वही, पानी घरो मे दो से तीन फिट तक चढा। जिससे रहने और खाना बनाने मे तकलीफ हो रही है। नदी नाले उफान पर सभी जलाशय लबालब भर चुके है । भेड बकरीयो को सुरक्षित जगह पर पहुचाए जा रहे है । बारिश का दौर रूक रुक जारी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें