JALORE NEWS बारिश के पानी से डूबे हुए हैं लोगों के घर, फिर भी नगर परिषद मौन
![]() |
People-s-houses-are-submerged-by-rain-water-yet-the-city-council-is-silent |
JALORE NEWS बारिश के पानी से डूबे हुए हैं लोगों के घर, फिर भी नगर परिषद मौन
जालोर ( 10 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान के जालोर जिले में बीते दिनों बिप्रॅजाय तुफान के साथ हुईं बारिश से होदढी नदी के आसपास के कालोनी में जलभराव से आमजन को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।करीबन एक महिने बीत जाने के बावजूद भी नगर परिषद् जालोर और अब तक जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया है नहीं किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई है यहां पर लोगों के लिए मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है और यहां के प्रशासन की लापरवाही से अब यहां के वार्ड के जनता को भुगतान पड़ा रहा है।
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद इस जालोर शहर के निचले इलाकों में बसी कॉलोनी जलमग्न हो गई है. और लोगों के घरों में बरसात के पानी घुस गया है. जिसके बाद उनका जीना मुश्किल हो गया है लेकिन प्रशासन ने पानी निकासी के लिए अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया है. ना ही जलभराव वाले इलाकों में रहने वाले लोगों की सुध ली है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़के बनाई गई है उनका लेवल सही नहीं होने के कारण आगे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. जैसे ही बारिश आती है हमारे घर डूब जाते हैं. वहीं शहर का गंदा पानी भी हमारे घरों में घुस जाता है. पिछले 3 दिनों से हमारे घर पानी से जलमग्न स्थिति में हैं लेकिन अभी तक स्थानीय प्रशासन ने हमारी कोई सुध नहीं ली है.
बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है, तो वहीं घरों में पानी भर जाने से घरेलू सामान भी खराब हो गया है. साथ ही उनका कहना है कि लगातार पूरी कॉलोनी में पानी भर जाने के कारण अब मकानों में सीलन आनी शुरू हो गई है. जिससे मकान क्षतिग्रस्त होने का आशंका भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कई बार नगर परिषद व जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी बारिश के पानी के निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
स्थानीय लोग अपने स्तर पर मिट्टी डालकर घरों में पानी घुसने से रोकने का इंतजाम कर रहे हैं लेकिन शहर के ऊपरी भाग से आने वाले पानी की आवक ज्यादा होने के कारण वह भी इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि आगामी दो दिनों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे निचले इलाकों में हालात इससे भी ज्यादा बिगड़ने की आशंका है।
एक महिने बीते जाने के बावजूद भी प्रशासन मौन
यहां पर काफी वर्षों से निवासियों के लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई । जालोर मुख्यालय पर होदढी नदी में नगर परिषद् के द्वारा हर साल पानी निकासी वाले रास्ते को अवरूद्ध रूप से अतिक्रमण करके रास्ता पर कब्जा कर रोक लिए गए हैं। नगर परिषद् जालोर के द्वारा अवैध रूप से होदढी नदी के ऊपर कब्जा किया गया है। हर वर्षों जब भी बारिश के दिनों में पानी से भरावा जाता था तब होदडी नदी के भीतर एक पाईप बना हुआ था वहाँ पाईप जबभी होदडी नदी में पानी ओवरफ्लों हो जाता तब यहाँ के पाईप के रास्ता को खोल जाता था।और यहां का पानी होदडी नदी से निकल कर वहाँ सीधा बागौडा रोड होते हुए सीधा गिटको होटल के पीछे के तालाबों में पानी पहुंचता था।
करीबन एक महिने बीत जाने के बावजूद भी नगर परिषद् जालोर और अब तक जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया है नहीं किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई है यहां पर लोगों के लिए मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है और यहां के प्रशासन की लापरवाही से अब यहां के वार्ड के जनता को भुगतान पड़ा रहा है।
मौहल्ला वासियों ने सौंपा ज्ञापन जिला कलेक्टर और नगर परिषद् आयुक्त को
वार्ड नंबर 5 के मौहल्ला वासियों और वार्ड पार्षद ने जिला कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त दिलीप कुमार माथुर को वार्ड वासियों ने सौपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि गोडीजी मन्दिर के पास स्थित होदडी नाडी में विगत हुये अति बारीस के दौरान गोडीजी क्षेत्र का सम्पूर्ण पानी होदडी नाडी में आने से होदडी नाडी का पानी ऑवर फ्लो होकर आस पास के मोहल्ले में भर चुका है एवं रास्ते से आना जाना मुश्किल हो गया है। आस पास के मोहल्ले में कॉफी मात्रा में कच्चे व पक्के मकानों के निर्माण किये हुये है जिससे पानी के भराव के कारण मकान गिरने की सम्भावना है। जिससे लोगो को भारी क्षति का सामना करना पड़ सकता है। वर्षों से उक्त होदडी नाडी में पानी की निकासी हनुमानजी मन्दिर के पास से होते हुए पूर्व चेयरमैन नवरतमल टॉक के मकान के पास से होता हुआ गिटको होटल के पास मुख्य नाले में गिरता हैं।
परन्तु वर्तमान में उक्त होदडी नाडी के पानी की निकासी होने वाले नाले पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर नाले को अवरूद्ध कर दिया गया है। जिससे उक्त पानी की निकासी नही हो पा रही है एवं वहाँ पर रहने वालों लोगो को उक्त पानी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं राज्य सरकार द्वारा मानसुन की चेतावनी दी गई है आगामी दिनो में बारिश होने की भी सम्भावना बताई जा रही है जिससे पानी की आवक बहुत ज्यादा हो जायेगी जिससे होदडी नाडी के आस पास के लोगो को भारी नुकसान हो सकता है। जिसको लेकर होदडी नाडी के पास बस्ती में भरे हुये पानी को निकालने के लिए नाले कि सफाई करवाकर पानी निकालने को लेकर ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपते दौरान काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
समझौता पर उठाया धरना प्रदर्शन, पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया
इससे पूर्व में भी कई बार जिला कलेक्टर और नगर परिषद् आयुक्त महोदय के नाम कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कदम नहीं उठाया गया है इसको लेकर आज दिनांक 10 जुलाई 2023 को एक बार फिर से जिला कलेक्टर महोदय और आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वहीं मोहल्ला वासियों के द्वारा दोपहर तक जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे। वही आयुक्त के समझौता पर धरना उठाया गया परंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर फिर से धरना दिया जा सकता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें