JALORE NEWS नित्य एक सामायिक जीवन संवारती -आचार्य
![]() |
Everyday-a-shared-life-enhances-Acharya |
JALORE NEWS नित्य एक सामायिक जीवन संवारती -आचार्य
जालोर ( 16 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप में श्रीमती लीला देवी चंपालाल जी भंडारी परिवार द्वारा आयोजित चातुर्मास के तहत रविवार को आचार्य विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर जी ने जीवन मे सामायिक का महत्व बताते हुए कहा कि हमारी सामायिक भी पुण्या श्रावक जैसी होनी चाहिए।आध्यात्मिक चातुर्मास मीडिया प्रभारी हीराचन्द भण्डारी ने बताया कि आचार्य श्री ने कहा कि समय का जैन धर्म में अत्यंत महत्व है। सामायिक हमें एकाग्र करती है। विराधना से बचाती हैं। हमें हर दिन 1 घंटे सामायिक अवश्य करनी चाहिए।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि हमें हमेशा शुभ और मंगल सोचना चाहिए। क्योंकि हम जैसा सोचते हैं ,वैसा ही बन जाते हैं। सदैव जगत का कल्याण और विश्व का मंगल विचारे, तो हमारे जीवन में भी मंगलमय होगा। कुविचार एवं गलत सोच नकारात्मकता पैदा करती है। जीवन में निराशा और हताशा का माहौल बनाती है। इसलिए सदैव शुभ सोचे। परमात्मा महावीर प्रभु ने संसार के सभी जीवो के कल्याण की बात कही ।हमें उन्हीं का अनुसरण करना चाहिए। धर्म हमें सद् राह दिखाता है। हमें धर्म और प्रभु वाणी पर अटूट श्रद्धा और विश्वास रखना चाहिए। विश्वास में बड़ी ताकत होती है। यह विश्वास हमें हर क्षेत्र में चाहे धर्म हो , या कोई अन्य क्षेत्र सर्वत्र विजय दिलाता है। उन्होंने उपस्थित सभी श्रावक श्राविकाओं को अधिक से अधिक करने की प्रेरणा दी।
धर्म सभा को मुनिराज आनंद मंगल विजय जी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भक्ति और तप हर किसी के लिए व्यक्तिगत मामला है। इनका दिखावा नहीं होना चाहिए। तब सदैव आत्म कल्याण की भावना से किया जाता है और इसका दिखावा उसके प्रभाव को कम कर देता है।इस दौरान तेजसिंह एवं अरविंद कुमार ने संगीतमय प्रस्तुति दी।
चातुर्मास के दौरान हर रविवार को अट्ठारह अभिषेक का आयोजन हो रहा है।सोमवार को श्रीमती कमलाबेन जगदीशमल जी मेहता की ओर से सामायिक का आयोजन होगा आज की धर्मसभा में पवनचन्द सोंलकी, हुकमीचन्द जैन, मदनराज जैन, पुष्पराज बोहरा, सुनील लुणीया, सुरेशकुमार कांनूगा, एडवोकेट तरूण सोंलकी, बंसन्त सोलंकी इत्यादि सैकड़ों श्रावक व श्राविकाए मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें