BHINMAL NEWS मोहनखेडा महा तीर्थ के विकास में साधु-साध्वियों की अहम भूमिका : हितेशविजय म सा
![]() |
The-people-of-Bhinmal-had-an-active-contribution-in-the-upliftment-of-Mohankheda-Mahatirtha. |
मोहनखेडा महा तीर्थ के उत्थान में भीनमाल वालों का सक्रिय योगदान रहा - The people of Bhinmal had an active contribution in the upliftment of Mohankheda Mahatirtha.
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में रविवार को मोहनखेडा महा तीर्थ की भाव यात्रा का आयोजन किया गया । जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा ने मोहनखेडा महा तीर्थ की भाव यात्रा का वर्णन करते हुए कहा कि राजगढ के समीप गुरुदेव राजेन्द्रसूरीश्वर म सा ने संवत् 1940 में मगसर सुदी सप्तमी को इसकी स्थापना की थी । यह महा तीर्थ दल्लाजी लुणाजी पोरवाल द्वारा गुरुदेव के आशीर्वाद से स्थापित किया गया था ।
मोहनविजय म सा के नाम से इस महा तीर्थ का नाम मोहनखेडा रखा गया । इस मंदिर में मूल नायक आदिनाथ की मूर्ति की स्थापना गुरुदेव के हाथों से सम्पन्न हुई थी ।
जैन मुनिराज हितेशविजय म सा ने महा तीर्थ की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरु मंदिर की प्रतिष्ठा यतीन्द्रसूरीश्वर म सा के द्वारा विक्रम संवत् 1982 के मगसर सुदी दसम को हुई थी । पहले यहां आवागमन के साधन नहीं थे । लोग बैलगाड़ी तथा तांगा से यहां आते थे । उन्होंने महा तीर्थ विकास की यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि इसके विकास में साधु-साध्वियों की अहम् भूमिका रही है । साधु-साध्वियों ने विशेष रूप से रूचि लेकर विकास यात्रा को आगे बढ़ाया । जिसमें जयप्रभ विजय म सा एवं ॠषभ सूरीश्वर म सा के योगदान को नहीं भूलाया जा सकता है ।
जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा ने मोहनखेडा महा तीर्थ के उत्थान की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें भीनमाल निवासियों का सक्रिय योगदान रहा है । उन्होंने भामाशाह घमंडीराम गोवाणी का नाम लेते हुए कहा कि इनकी शुरुआत के बाद भीनमाल निवासियों ने मोहनखेडा की काया ही पलट दी ।
मोहनखेडा महा तीर्थ की भाव यात्रा के दौरान भंवरलाल वर्धन, मुकेश बाफना, भंवरलाल कांनूगो, माणकमल भंडारी, गुमानमल ठेकेदार, भंवरलाल कोमता, रमेश बोटी, पुखराज कांनूगो, घेवरचंद भंडारी, अशोक भंडारी, अशोक मेहता, इन्द्रकुमार वर्धन, दलीचंद संघवी, पवनराज मेहता, विलमचंद मेहता, पारसमल संघवी देवेन्द्र भंडारी सहित कई जैन समाज के बंधुओं एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें