BHINMAL NEWS भाविप के नये पदाधिकारियों के लिए आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह
![]() |
Responsibility-taking-ceremony-organized-for-new-office-bearers-of-BVP |
BHINMAL NEWS भाविप के नये पदाधिकारियों के लिए आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय नाहर बेंकेट्स में भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष रामाकिशन भूतड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार पदमाराम चौधरी, स्थानीय शाखा अध्यक्ष अक्षय बोहरा, सचिव संदीप देसाई, कोषाध्यक्ष राजेंद्र छाजेड़ व सुभाष टांक की उपस्थिति में समारोह संपन हुआ । नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का आगाज भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । शाखा अध्यक्ष डाॅ अक्षय बोहरा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया । शाखा सचिव संदीप देसाई द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । उन्होंने आगामी परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी गई । वित्त सचिव राजेंद्र छाजेड़ द्वारा आय व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद एक गैर राजनीतिक संस्था है, जो सेवा संस्कार के अनेक प्रकल्प के माध्यम से कार्य कर रही है । पूरे भारतवर्ष में भारत विकास परिषद द्वारा अन्य क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं। मंच संचालन डॉ प्रेमराज परमार ने किया ।
कार्यक्रम में नेनाराम चौहान, ओमप्रकाश खेतावत, परसराम कंसारा, प्रभुराम पंचाल, रमेश पुरोहित, नरेंद्र आचार्य, प्रेमाराम बंजारा, जयरूपराम माली, मीठालाल जांगिड़, भरत अग्रवाल, विवेकानंद बिस्सा, सुमित बाहेती, महेंद्र शर्मा, नारायण जांगिड़, दिनेश भाटी, सुरेश सोलंकी, डॉक्टर भरत सुथार, गोपाल बालोत, घनश्याम व्यास, गौतम जैन, नेमलाल, जेठाराम परमार, राणमल शर्मा, अशोक सोनी, दिनेश जालोरी, शैलेश दवे, लक्ष्मण भजवाड़, पारस सोनी, प्रकाश सोनी, दिनेश सोनी, डॉ श्रवण मोदी, जगतपाल सिंह, डॉक्टर जगमाल, डॉक्टर मिश्रीमल, माणकमल भंडारी, नताशा बिस्सा, ममता जांगिड़, प्राची, साक्षी देवासी, साक्षी जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें