Jharneshwar Mahadev Temple झरणेश्वर महादेव मंदिर कहाँ पर स्थित है जाने पीछे का रहस्य
![]() |
Jharneshwar-Mahadev-Temple |
Jharneshwar Mahadev Temple झरणेश्वर महादेव मंदिर कहाँ पर स्थित है जाने पीछे का रहस्य
जालोर ( ) Jharneshwar Mahadev Temple राजस्थान के जालौर जिले में आया हुआ श्री झरणेश्वर महादेव जी का धाम है, जो एक प्राचीन मंदिर है, यह स्थान जाबाली ऋषि की तपोभूमि है, हजारो वर्षो पहले ऋषि जाबाली ने यही पर रहकर तपस्या की थी, जालौर का प्राचीन नाम जाबालिपुर है, जो इन्ही के नाम पर रखा गया था
ऋषि जांबाली का वर्णन रामायण मे भी मिलता है, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक ऋषि जांबाली के द्वारा किया गया था ।
वर्तमान में इस मन्दिर का निर्माण पूज्य गुरुदेव पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज के द्वारा किया गया है, यह मन्दिर जालौर शहर के प्राचीन परकोटे से सटी हुई सड़क पर पश्चिमी दिशा में स्वर्णगिरी पर्वत की गोद में, एक बड़ी गुफा के ऊपर बना हुआ है, जिसे भँवर गुफा के नाम से जाना जाता है ।
ऐसे पहुँचिये मन्दिर्__
जालौर बस डिपो के पास ही गिटको होटल है, उसके सामने से सीधा सड़क सिरेमन्दिर की ओर जाता है, जहाँ से सड़क शुरू होती है, वहाँ पर सिरेमन्दिर श्रीनाथजी का बहुत ही विशाल गेट है, यहाँ से रवाना होने पर दो किलोमीटर की दूरी तय करने पर प्राचीन शिव मन्दिर आता है, जो झरणेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है, गंगा मैया स्वयं यहाँ पर विराजमान है ।
योगी साई नाथजी :-
यहाँ प्राकृतिक मनमोहक स्वरुप की छठा देखते ही बनती है, पहाड़ो की ओट में मरुस्थल के आचल में, सुखी झाड़ियों के मध्य स्थित यह स्थान श्रद्धा का एक प्रमुख केन्द्र है, यहाँ पर भक्तगण पूजा - अर्चना के लिए श्रद्धा के साथ आते है, जिले के अलावा भी दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए यहाँ आते है, यह स्थान हर जाती वर्ग के श्रध्दालुओ के आस्था का केंद्र बना हुआ है, श्रावण महीने में यहाँ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है ।
योगी साई नाथजी :-
गुरुदेव पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज के आशीर्वाद ओर गुरुदेव श्री गंगा नाथजी महाराज के आदेश पर वर्तमान में यहाँ पर योगिराज श्री साई नाथजी महाराज विराजमान है, झरणेश्वर महादेव बहुत ही पुरानी शिवलिंग है, जो एक गुफा के अंदर है, इस गुफा में एक जलकुंड है, कहते है की स्वयं गंगा मया यहाँ पर अवतरित है, यहाँ का नजारा बहुत ही सुन्दर है, एक बार जाकर दर्शन अवश्य करें ।
JALORE NEWS
आपके पास में भी अगर कोई इतिहास से जुड़ी जानकारी है तो हमें भेजा सकता है इस नंबर पर
एक टिप्पणी भेजें