JALORE NEWS नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक जयपुर में आयोजित , जालोर के नर्सेज ने लिया भाग
![]() |
Meeting-of-Nurses-Joint-Struggle-Committee-held-in-Jaipur |
JALORE NEWS नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक जयपुर में आयोजित , जालोर के नर्सेज ने लिया भाग
जालोर ( 11 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को एस एम एस चिकित्सालय जयपुर के सभागार में राजस्थान के सभी जिलों से आए नर्सेज संघर्ष समिति के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लेकर आन्दोलन की रणनीति बनाई ।
ज़िला सयोजक शहजाद खान ने बताया कि जयपुर बैठक में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जिला शाखा जालौर के गोविंदसिंह मंडलावत ,पुष्पेंद्र भारती, वीरमांराम राणा,शहजाद खान, रमजान खान,छगनलाल गर्ग, गौतम कुमार, चंपालाल परमार, सुरेंद्र सोलंकी, विनोद राठौर दाऊ राम भंवर सिंह, पवन ओझा, श्रवण बिश्नोई, अशोक विशनोई, दिनेश जे, नारायणी सोनी, शारदा परिहार ने जयपुर बैठक में भाग लिया। जयपुर बैठक में प्रांतीय संयोजक प्यारेलाल चौधरी ,राजेंद्र राणा, नरेंद्र सिंहशेखावत ,भूदेव धाकड़, पुरुषोत्तम कुंभज, पवन मीणा ,प्रीति रामदेव, कैलाश शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि राज्य में नर्सेज शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं इसके बावजूद भी सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है के चलते राज्य भर में सभी जिलों में नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन के लिए विवश होना पड़ रहा है
नर्सेज के 11 सूत्री मांग पत्र जिसमे राज्य में नर्सेज को मूल वेतन 7100से 22700 प्रतिमाह कम मिल रहा है वही हाल की बजट घोषणा 2023 में घोषित नए एसीपी नियमों से राज्य के अन्य समकक्ष सवर्गो से भी नर्सेज को दो से तीन पे स्टेप कम वेतन जैसी उत्पन्न हुई विसंगति तथा मेडिकल कॉलेज सलग्न चिकित्सालय में सफाई कर्मियों से भी कम 7900 प्रतिमाह वेतन उच्च योग्यता डिग्री डिप्लोमाधारी प्रशिक्षित नर्सेज संवर्ग का अपमान है ।
वही नर्सिंग भत्ता ,वर्दी भत्ता विशेष वेतन भत्ता , हार्ड ड्यूटी भत्ता, मैस भत्ते में वृद्धि, संविदा सेवाकाल से नियमित हुए नर्सेज के संविदा सेवाकाल की नोशनल गणना, नर्सिंग ट्यूटर एव एएनएम वर्ग का पदनाम परिवर्तन ,निदेशालय की स्थापना ,नर्सिंग ट्यूटर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद को राजपत्रित करना, प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल को आहरण वितरण अधिकार देना, नर्सिंग छात्रों के स्टायफंड में वृद्धि करना, ड्रेस कोड परिवर्तन,नर्सेज को दवाई लिखने का अधिकार देना, एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र को चिकित्सा विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग मे लेना, सभी ज़िला चिकित्सालयों में क्रैच सुविधा उपलब्ध कराना इत्यादि मांगे लंबित है।
इन को लेकर संघर्ष समिति ने 18 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना 23 अगस्त को संघर्ष समिति की ओर से जयपुर में विशाल रैली आयोजित का निर्णय लिया गया है
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें