कोटा जिला कलेक्टर के विरोध में गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार का आंदोलन जारी
![]() |
Movement-to-boycott-non-educational-works-continues-in-protest-against-Kota-District-Collector |
कोटा जिला कलेक्टर के विरोध में गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार का आंदोलन जारी
जालोर ( 11 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS गैर क़ानूनी गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार को लेकर चल रहे संघर्ष के दौरान कोटा ज़िले में चार शिक्षक साथियों एवं एक अन्य कार्मिक को कलक्टर ने निलम्बित कर दिया था, इसके विरोध में कोटा ज़िले में 6 जुलाई को 600-700 शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट पर तीखा संघर्ष कर तीन घंटे तक कलेक्ट्रेट के गेट के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन की राज्य कमेटी ने आपात बैठक बुलाकर दस जुलाई को कोटा संभाग में और 11 जुलाई को पूरे प्रदेश के ज़िलों में शिक्षकों में भय पैदा करने वाले कोटा कलक्टर का पुतला दहन करने का कार्यक्रम तय किया था।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह मंडलावत व जिला मंत्री गोविन्द सिंह राव ने बताया कि मंगलवार को 11 बजे कलक्टर महोदय ने संगठन को वार्ता के लिए आमंत्रित किया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल ने बताया कि वार्ता के दौरान निलम्बित शिक्षक साथियों को बहाल कर दिया गया, और अगले पाँच दिन में बी एल ओ का पेंडिंग कार्य पूर्ण करने के उपरांत शिक्षकों को बी एल ओ कार्य से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी।वार्ता में जिला कलक्टर ओ पी बुनकर, और संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल, जिला मंत्री महेंद्र चौधरी, और शकील अहमद के साथ बी एल ओ संघर्ष समिति के साथियों ने भाग लिया।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य व जिला संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि शिक्षकों की एकता और नीतियों की समझ के बल पर सार्वजनिक शिक्षा की मज़बूती की राह शुरू हो गई है,सभी ज़िलों में गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति की ये प्रक्रिया शिक्षकों के संघर्ष और एकता के बल पर शुरू कर पूरी ऊर्जा कक्षा कक्ष में लगाकर सरकारी स्कूलों के ढाँचे को मज़बूत करें, क्योंकि सार्वजनिक शिक्षा के इस बड़े सैक्टर में निम्न और माध्यम वर्ग के लिए शिक्षा और रोज़गार के बड़े अवसर हैं, जिसे बचाना हमारी ज़िम्मेदारी है।
संघर्ष समिति संयोजक पोखर मल ने बताया कि ११ जुलाई को सभी ज़िलों में कोटा कलक्टर के पुतला दहन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
जिला कोषाध्यक्ष भोलाराम देवासी व जिला प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि बी एल ओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार का आंदोलन जारी रहेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें