आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प
![]() |
World-Population-Day-11-July-2023-made-public-ware-through-publicity-vehicle |
विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2023 प्रचार वाहन के माध्यम से किया आमजन को जागरूक - World Population Day 11 July 2023 made public aware through publicity vehicle
जालोर ( 11 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पखवाडे मंे आमजन को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक करने के उद्वेश्य से जिला मुख्यालय पर प्रचार वाहन के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया गया।
प्रचार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार योग्य दंपतियों में सीमित परिवार और बच्चो में अंतराल रखने के प्रति जनजागृति पैदा करने के लिए मोबिलाइजेशन एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखावड़ें का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आधुनिक गर्भ निरोधक साधनो व परिवार नियोजन सेवाओं की सूचना, परामर्श एवं सेवाएं प्रदान करने के प्रावधान पर ध्यान दिया गया है। इस प्रकार विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प थीम के साथ समुदाय को संवेदनशील बनाने तथा परिवार नियोजन सेवाओं के सुदृढ करने का एक उपयुक्त समय है
उन्होंने बताया कि जिले में विश्व जनसंख्या दिवस 2023 के लिये जिले में दो चरणों में गतिविधियां आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण मोबिलाईजेशन पखवाडा 27 जुन से 10 जुलाई 2023 तक मनाया गया जिसमंे योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर सीमित परिवार, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात् कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले व दुसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, अंतरा इंजेक्टेबल कॉन्टासेप्टिव, पुरूषो की परिवार नियोजन में सहभागिता आदि के बारे में योग्य दम्पतियों को जागरूक किया गया।
वहीं द्वितीय चरण जनसंख्या स्थिरता पखवाडा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक मनाया जाएगा इस पखवाडे़ के तहत जिलेभर में परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन अपनाने के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। वहीं नसबंदी शिविर भी लगाए जाएंगे।
ये रहे मौजुद
इस अवसर पर हेमेंद्र व्यास, आयुवान सिंह, वचना राम, साबिर खान, मोहन लाल, भीम पूरी, भलाराम, विजेंद्र परमार, रविन्द्र कुमार, समेत कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें