JALORE NEWS कोई भूखा नहीं सोये यही श्रावक का सच्चा धर्म -आचार्य
![]() |
No-one-sleeps-hungry-this-is-the-true-religion-of-Shravak-Acharya |
JALORE NEWS कोई भूखा नहीं सोये यही श्रावक का सच्चा धर्म -आचार्य
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 10 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर दीप जैन तीर्थ मे आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी हीराचंद भण्डारी ने बताया कि गुरू भगवंतों के मुखारविंद से प्रवचन गंगा बह रही है। सोमवार को आचार्य भगवान विजय हार्दिक रत्न सुरिश्वर जी ने अपने प्रवचन में कहा कि दया, करुणा और मैत्री जिनशासन का प्राण तत्व है।
हमारी वजह से कोई प्राणी दुखी ना हो ।किसी को यातना ना मिले। कोई भूखा ना रहे किसी की आंखों में आंसू ना हो। सभी जीव सुखपूर्वक अपना जीवन यापन करें ।कोई किसी को पीड़ा ना दें। किसी को वेदना ना हो। यही प्रभु महावीर का शाश्वत धर्म है। यही चरण तीर्थपति प्रभु महावीर महाराजा की वाणी है।
आचार्य भगवंत ने राणा प्रताप एवं भामाशाह के प्रसंग के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और मित्रता की महत्ता बताई। उन्होंने सुपात्र दान की महिमा बताते हुए कहा कि बड़े से बड़ा दान करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कोई स्वजन या पड़ोसी मुश्किल में तो नहीं है। हर जरूरतमंद की मदद को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
सभा को संबोधित करते हुए मुनि आनंद मंगल विजय महाराज ने कहा कि यदि जीवन में हम हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखें तो यह संसार हमें अनुकूल नजर आएगा। हम सदैव गुणग्राही एवं गुणावादी बने तो यह ज़िन्दगी खूबसूरत बन जाएगी।
इस दौरान सिद्धि तप के तपस्वियो को पचक्खाण एवं संकल्प दिलाया। आध्यात्मिक चातुर्मास के दौरान विविध तप आराधना हो रही है। प्रवचन के दौरान आज प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी हीराचंद भण्डारी व नेमीचंद पारख को घोषित किया गया आज प्रवचन मे चंपालाल जी भंडारी , सेठ भेरूमल कांठेड़, सोहनराज बोहरा, मदनराज जैन, राकेश भंसाली, पारसमल सोलंकी, गौतम मेहता, संजय श्री श्री माल उपस्थित थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें