JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन और नववें दिन भी धरना जारी
![]() |
Nurses-personnel-submitted-memorandum-to-former-MLA-regarding-their-demands |
JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन और नववें दिन भी धरना जारी
जालोर ( 26 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जालौर की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल को बुधवार को नर्सेज हितों को लेकर राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जालौर की ओर से11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया । वहीं नर्सेज कर्मियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर नववें दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय जालौर के मुख्य द्वार पर नर्सेज कर्मियों का धरना जारी रहा।
जिला संयोजक शहजाद खान ने बताया कि नर्सेज कर्मियों 18 जुलाई से लगातार धरना दे कर आनदोलन कर रहे है।
बुधवार को प्रांतीय आव्हान पर दिनांक 26 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले के जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के निर्देश में आज जालौर के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।
इस दौरान गोविंदसिंह मंडलावत,, वीरमाराम राणा, रमजान खान,राधे श्याम सोलंकी,, गौतम कुमार, मनोहर लाल , मुकेशदहिया , विनोद राठौड़ श्रवण विश्नोई, अशोक विश्नोई, हुक्मराम, छगन लाल गर्ग,उषा खेदड़, एलसी, सुरेन्द्र सोलंकी,चेतन पारिक, रमेश चितारा ,जबरमल, सद्दाम हुसैन, गुलजार खान समेत कई कार्मिक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें