Monsoon Update Rajasthan: 4 जिलों के लिए ऑरेंज तो वहीं 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, इतनी देर में शुरु होगी बारिश
![]() |
Orange-alert-issued-for-4-districts-and-yellow-alert issued-for-15-Districts. |
Monsoon Update Rajasthan: 4 जिलों के लिए ऑरेंज तो वहीं 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, इतनी देर में शुरु होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य से दक्षिण दिशा में है। साथ ही आंध्र प्रदेश, उडी़सा तट पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में यह तंत्र बदलकर कम दबाव का क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा। 25 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के नॉर्मल स्थिति में आने से बारिश (Monsoon Alert) की गतिविधियों में बढोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मानसून सक्रिय होने से अधिकतर भागों में तेज बरसात होने के आसार हैं। 27 जुलाई से दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है।
प्रदेश में सोमवार को कई जिलों में तेज बरसात ने राहत दी। वहीं ज्यादातर जिलों में उमस से लोग परेशान रहे। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार से बरसात में बढ़ोतरी होगी। केंद्र ने 29 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हाड़ौती अंचल में रविवार रात मेघ गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई। कोटा जिले में सोमवार को दोपहर बाद आधा घंटा तेज बरसात हुई। बूंदी, झालावाड़, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, सीकर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, बारां में भी बारिश हुई। वहीं, मध्यप्रदेश में हुई बारिश की वजह से कोटा के खातौली से गुजर रही पार्वती नदी में आए उफान से करीब 10 घंटे तक राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कटा रहा।
सावधान रहने की जरूरत
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि तीन दिन तक मौसम में बड़ा बदलाव रहेगा. कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. हालाँकि, इसमें पूर्वी राजस्थान ज्यादा प्रभावित रहेगा. जयपुर में भी बारिश तेज हो सकती है. इतना ही नहीं मौसम में लगातार बदलाव आता रहेगा. अगस्त के महीने से कई चीजें बदल जायेगी. जिसका यहां के मौसम पर बड़ा असर पड़ेगा.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 संभागों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें जयपुर, जोधपुर, उदपुर, बीकानेर व कोटा संभाग शामिल है. जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बारां, झालावाड़, टोंक और भीलवाड़ा में भारी से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें