JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों का धरना 8वे दिन भी जारी
![]() |
Nurses-strike-continues-for-8th-day |
JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों का धरना 8वे दिन भी जारी
जालोर ( 25 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जालौर की ओर से प्रदेश व्यापी आव्हान के तहत नर्सज कर्मियों की 11सूत्री मांग पत्र को लेकर नर्सेज कर्मियों का सांकेतिक धरना मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय जालोर के मुख्य द्वार पर जारी रहा है।
संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक शहजाद खान ने बताया कि नर्सेज कर्मी लम्बे समय से अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे है। जिसको लेकर चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर आज मंगलवार को वीरमारामराणा ईश्वरलाल नागर,ओमप्रकाश बैरवा,रमजान खान,चंपालाल परिहार, नारायण खत्री , सलीम खान, कमलेश बामनिया, रणछोडाराम परमार , अशोक ढाका धरने पर,बैठे। नर्सेज कर्मी अपनी मांगों जिसमे वेतन विसंगति, नर्सेज संवर्ग केडर गठन, संविदा नर्सेज कर्मी को स्थाई करना, पदनाम परिवर्तन, लंबित राज्यदेश, नर्सिंग संवर्ग को प्रोत्साहन, नर्सिंग शिक्षा सेवा को सुदृढ़ीकरण आदि मांगो को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं आंदोलन के अगले चरण में संघर्ष समिति द्वारा26 से 30 जुलाई तक जिले के जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएंगे।
इस अवसर संघर्ष समिति के गोविंद सिंह मंडलावत पुष्पेंद्रभारती , हंजाराम सुंदेशा,, श्रवण विश्नोई ,अशोक विश्नोई ,हुक्माराम, अभय सिंह, अरुण कुमार,दरगाराम ,जितेंद्र भाटी, मुकेश कुमार , सुरेंद्र सोलंकी, दिनेश सुखाड़िया, गुप्तेष कुमार, गोविन्द कुमार, पुरुषोत्तम गर्ग,मुकेश कुमार , सद्दाम हुसैन, असलम मेहर,सहित कई नर्सेज मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें