JALORE NEWS धर्म हमें प्रेम सिखाता है नफरत नहीं-जैनाचार्य
![]() |
Religion-teaches-us-love-not-hatred-Jainacharya |
JALORE NEWS धर्म हमें प्रेम सिखाता है नफरत नहीं-जैनाचार्य
जालौर ( 27 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ मे चल रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के अंतर्गत गुरूवार को धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य हार्दिक रत्न सूरिश्वर जी ने कहा कि हर धर्म हमें प्रेम से रहना सिखाता है। कोई मज़हब नफरत नहीं सिखाता।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया प्रभारी हीराचंद भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री कहा कि संत- सज्जन व्यक्ति किसी भी जगह की शोभा होते हैं। वे जहां भी जाते हैं उस जगह को अनुकूल बना देते हैं। सच्चा सन्यासी सदैव सांप्रदायिक सौहार्द की बात करेगा।
उन्होंने विभिन्न धर्मों की व्युत्पत्ति समझाते हुए कहा कि हिन्दू एवं मुस्लिम किसी धर्म का नाम नहीं बल्कि संस्कृति का नाम है। धर्म तो सनातन एवं इस्लाम है। पूर्ण जानकारी के अभाव में भोले-भाले लोग आपस में धर्म के नाम पर लड़ते, झगड़ते हैं ।हिंसा फैलाते हैं। हिंदू का शाब्दिक अर्थ होता है जिसका मन हिंसा को देखकर दुखी हो। अल्लाह का एक पर्यायवाची रहीम होता है। रहीम का शाब्दिक अर्थ है जो विश्व के सभी जीवो पर रहम करें।
करीम का अर्थ होता है जो सब जीवो पर करुणा बरसाए। साधु किसी भी धर्म का हो वह सदैव विश्वकल्याण एवं प्रेम की प्रतिष्ठा की बात करेगा। भारतीय संस्कृति अनुपम संस्कृति है जिसमें प्रकृति पूजा का अद्भुत विधान है। पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण से हम अपनी संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को भूलते जा रहे हैं। हमारी संस्कृति में अतिथि को देवता तुल्य माना जाता है।
।हमें अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए धर्मसभा में निशा पारख, रिंकु सोलंकी , धापु बोहरा, मंजु बोहरा, छोटमल भण्डारी , कैलाश वेदमुथा, जीवराज माली, धमेन्द पोरवाल, मेघराज जैन, देवेन्द्र कोठारी इत्यादि श्रावक व श्राविकाएँ थे।
गिरकर जो फिर से उठे वहीं विजेता: आचार्य - Those who get up again after falling are the winners: Acharya
आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने जिला कारागार में कैदियों को जीवन बोध कराते हुए कहा कि जीवन में उतार-चढाव आना स्वाभाविक है। हमें कठिन समय में खुद को संभालना चाहिए। हमारे पास कोई एक व्यक्ति तो ऐसा होना ही चाहिए जो हमारी गलती पर हमें रोकें -टोके। सही राह दिखाएं। जेल को काल-कोठरी नहीं संभलने का सुधार गृह माने। साध्वी कारूण्य दर्शिता श्री जी ने रोहिणिया चोर की कथा के माध्यम से बताया कि भगवान महावीर की देशना को सुनकर उस चोर का जीवन बदल गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें