JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों ने जालोर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
![]() |
Nurses-personnel-submitted-memorandum-to-Jalore-MLA-in-the-name-of-Chief-Minister |
JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों ने जालोर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जालोर ( 27 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जालौर के द्वारा आज गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग को जिला संयोजक शहजाद खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने नर्सेज की 11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।
मांग पत्र में बताया गया कि राज्य में नर्सिंग संवर्ग के वेतन विसंगतियां। संविदा कर्मचारी जो नियमित सेवा में चयनित हो चुके हैं उनहे नोशनल लाभ दिया जाय । नर्सेज संवर्ग को देय भत्तों में केंद्र के अनुसार वृद्धि की जावै। मैस भत्ते को नर्सिंग भत्ते से अलग कर दिल्ली के समान नर्सिंग भत्ता दिया जावे एवं ग्रामीण भत्ता मूल वेतन का 20% दिया जावे।
नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर, वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल का पद राजपत्रित करते हुए नर्सिंग अधीक्षक ,प्रधानाचार्य को वेतन आहरण वितरण अधिकार दिया जाए। वर्ष में दो बार समयबद्ध पदोन्नति करने, केडर रिव्यू, अलग से निदेशालय की स्थापना करना। सहित 11सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपकर नर्सेज कर्मियों की मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग की गया।
इस दौरान गोविंदसिंह मंडलावत, पुष्पेंद्र भारती, हजाराम सुंदेशा, ,वीरमाराम राणा, रमजान खान, गौतम कुमार,श्रवण विश्नोई, पवन ओझा,छगनलाल गर्ग, विजय कुमार, रामलाल चौहान, अरूण कुमार,चंपालाल परमार, रमेश चितारा, हुक्माराम सुदेशा , राजकुमार परमार , बाबूलाल चौधरी, दिनेश जे, सुरेश गर्ग, पुरुषोत्तम गर्ग, गोविंद कुमार ,अशोक विश्नोई, सुरेंद्र सोलंकी, जबरमल दिनेश सुखाडिया , कैलाश कुमार , हुक्माराम सु न्देशा, सद्दाम हुसैन, जयश्री पंवार, शाहीना, पूनम दीया समेत कई कार्मिक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें