Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कब से हो रही शुरू? क्या है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त? देखें दशहरा, दूर्गा पूजा कैलेंडर
![]() |
Shardiya-Navratri-2023-Date |
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कब से हो रही शुरू? क्या है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त? देखें दशहरा, दूर्गा पूजा कैलेंडर
शारदीय नवरात्रि की शुरूआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस दिन कलश स्थापना या घटस्थापना के साथ नवदुर्गा की पूजा और नवरात्रि व्रत प्रारंभ होते हैं. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. सामान्यतया नवरात्रि 9 या 10 दिन की होती है. अधिकतर लोग नवरात्रि के पहले दिन और अष्टमी को व्रत रखते हैं, वहीं 9 दिन के भी व्रत रखे जाते हैं. शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि को विजयादशी मनाई जाती है, उस दिन दशहरा भी मनाते हैं. इस नवरात्रि के समय पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का उत्सव मनाते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि कब से शुरू हो रही है? शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है?
नवरात्रि 2023 दूर्गा पूजा कैलेंडर
15 अक्टूबर, रविवार: घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा16 अक्टूबर, सोमवार: ब्रह्मचारिणी पूजा17 अक्टूबर, मंगलवार: चन्द्रघण्टा पूजा18 अक्टूबर, बुधवार: कूष्माण्डा पूजा, विनायक चतुर्थी19 अक्टूबर, गुरुवार: स्कन्दमाता पूजा
शारदीय नवरात्रि 2023 दुर्गा अष्टमी और महानवमी
इस साल शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूबर को है. उस दिन महागौरी की पूजा करके कन्या पूजन और हवन करते हैं. महानवमी 23 अक्टूबर सोमवार को है.
20 अक्टूबर, शुक्रवार: कात्यायनी पूजा21 अक्टूबर, शनिवार: कालरात्रि पूजा22 अक्टूबर, रविवार: दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा, कन्या पूजा23 अक्टूबर, सोमवार: महानवमी, हवन24 अक्टूबर, मंगलवार: विजयादशमी, दशहरा, नवरात्रि पारण, दुर्गा विसर्जन
विजयादशमी 2023 दशहरा
विजयादशमी का उत्सव 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को है. उस दिन नवरात्रि का पारण के साथ समापन होगा. 24 अक्टूबर को ही दशहरा मनाया जाएगा. देशभर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा.
शारदीय नवरात्रि 2023 कलश स्थापना मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हैं. इस साल कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है. यह उस दिन का शुभ मुहूर्त है. घटस्थापना के लिए आपको 46 मिनट का समय प्राप्त होगा.
शारदीय नवरात्रि 2023 का शुभारंभ
पंचांग के अनुसार, इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर शनिवार को रात 11 बजकर 24 मिनट से प्रारंभ हो रही है और यह तिथि 15 अक्टूबर रविवार को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि को देखते हुए शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर रविवार से शुरू होगी.
शारदीय नवरात्रि 2023 दुर्गा अष्टमी और महानवमी
इस साल शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूबर को है. उस दिन महागौरी की पूजा करके कन्या पूजन और हवन करते हैं. महानवमी 23 अक्टूबर सोमवार को है.
इसलिए कहते हैं शारदीय नवरात्रि
आश्विन मास में ही शरद ऋतु की शुरुआत हो जाती है इसलिए आश्विन मास की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. इन दिनों घरों में मां दुर्गा की पूजा की जाती है और व्रत किया जाता है. मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मां दुर्गा का आशीर्वाद भी बना रहता है.
साल में चार बार नवरात्रि
हिंदू धर्म में साल में 4 बार नवरात्रि पड़ती हैं. 2 प्रत्यक्ष नवरात्रि होती हैं और 2 गुप्त नवरात्रि होती हैं. इसमें अश्विन माह में पड़ने वाली शारदीय नवरात्रि का पर्व सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है. गर्मी और ठंड के मौसम शुरू होने से पहले नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है
शारदीय नवरात्रि के बाद दसवें दिन दशहरा का पर्व
पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. नवरात्रि पर मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. इसमें मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजी जाती हैं. इस नवरात्रि के नौ दिनों में ही दशहरा मनाने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. आस्था के इस महापर्व के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और फिर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दौरान व्रत रखा जाता है.
शारदीय नवरात्रि का धार्मिक महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पहले चैत्र नवरात्रि को ही बहुत धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन जब भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की तब वह चैत्र नवरात्रि का इंतजार नहीं करना चाहते थे और आश्विन मास की प्रतिपदा को दुर्गा पूजा आयोजित की। तभी से शारदीय नवरात्रि की धूम होने लगी। देवी भागवत पुराण में भी भगवान श्रीराम द्वारा शारदीय नवरात्रि का व्रत और शक्ति पूजन करने का वर्णन मिलता है। इसके साथ ही आश्विन मास में ही मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस पर आक्रमण कर दिया और उससे नौ दिन तक युद्ध किया और दसवें दिन राक्षस का वध कर दिया इसलिए नौ दिन तक मां दुर्गी की पूजा शक्ति के रूप में की जाती है ।
Navratri 2023 Shayari Status Quotes Wishes Images in Hindi ( नवरात्रि शायरी ) -
पूरे भारत में नवरात्रि को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं. यह त्यौहार हमारे जीवन में सत्य और शक्ति के महत्व को दर्शाता हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों में इसे भिन्न-भिन्न तरह से मनाया जाता हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक हम अपने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ माँ दुर्गा की तस्वीर, शायरी, भजन, गाने, और कथाएँ शेयर करते हैं.
इस पोस्ट में नवरात्रि शायरी , Navratri Shayari , माँ दुर्गा महिमा शायरी , Maa Durga Mahima Shayari , शक्ति शायरी , Shakti Shayari , माँ दुर्गा शायरी , शायरी दुर्गा माता , दुर्गा माता की शायरी , जय माता दी शायरी हिंदी , माँ दुर्गा की शायरी , नवरात्रि पर शायरी, नवरात्रि शायरी हिन्दी , जय माता दी शायरी इन हिंदी आदि दिया गया हैं जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
नवरात्रि शायरी | Navratri Shayari
1
दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
शुभ नवरात्रि
2
चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि
3
माँ के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता,
Happy Navratri
4
Happy Navratri 2023
माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रेम से बोलों – जय माता दी
5
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
Happy Navratri
समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.
नवरात्री शायरी
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.
2
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी नवरात्री
3
दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
Happy Navratri
4
हैप्पी नवराति शायरी 2023
आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी .
Happy Navratri
5
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
जय माता दी
माँ दुर्गा शायरी
6
माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं.
Happy Navratri
Navratri Ki Shayari Hindi
भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
2
माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि
नवरात्रि पर शायरी
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
शुभ नवरात्रि
नवरात्रि के लिए शायरी
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
2
कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में.
3
माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली.
हैप्पी नवरात्रि
Happy Navratri 2023
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी.
2
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
शुभ नवरात्रि
3
माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
माँ दुर्गा शायरी
जय माता दी शायरी
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभ कामनाएं
2
जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि
3
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.
शुभ नवरात्रि
चैत्र नवरात्रि शायरी
दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.
2
माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार कुछ दिन उपवास करों।
हैप्पी नवरात्री
3
घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
Happy Navratri Shayari 2023 - चैत्र नवरात्रि की शायरी
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण.
-------
माँ शक्ति ये वरदान दीजिये,
हमें बस थोड़ा सा प्यार दीजीये,
आपकी चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दीजिये।
आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की शुभ कामनाएं
-------------------------------
जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ,
अपने सोये भाग्य जाएँ,
जो अपने मन को भक्ति में लगाये,
जीवन के वह सारे सुख पाए.
------------+++----
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.
-------------+++---------
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें