SANCHORE NEWS अखिल भारतीय दर्जी महासभा राजस्थान के प्रदेश सचिव उर्मिला दर्जी सांचौर नियुक्ति की
![]() |
State-Secretary-of-All-India-Tailors-Mahasabha-Rajasthan-appointed-Urmila-Tailor-Sanchore |
SANCHORE NEWS अखिल भारतीय दर्जी महासभा राजस्थान के प्रदेश सचिव उर्मिला दर्जी सांचौर नियुक्ति की
सांचौर ( 23 जुलाई 2023 ) SANCHORE NEWS अखिल भारतीय दर्जी महासभा राजस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय अनुसार विभिन्न दायित्व की घोषणा की जाती है तथा उत्तरोत्तर महासभा की गतिविधि एवं रचनात्मक कार्य में आपकी सहभागिता सुनिश्चित होने के साथ ही महासभा को मजबूती प्रदान करेंगे।
नवीन दायित्व निम्न प्रकार है :
प्रदेश सचिव सुश्री उर्मिला दर्जी (परमार) सांचौर नियुक्ति की जाती है। वही मंगल कामनाओं के साथ आप दायित्वों को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे ऐसी कामना के साथ सभी करता है।
वही लंबे समय से सक्रिय रहने के कारण जिसको देखते हुए अपने समाज में हमेशा से आगे रहने से अखिल भारतीय दर्जी महासभा राजस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी समाज में पद दिया गया है। इसके साथ - साथ में पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की महिला नैत्री व भाजपा महिला मोर्चा जालोर की जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें