JALORE NEWS जिला अस्पताल के कर्मिकों की लापरवाही से नवजात की जान हलक में
![]() |
Due-to-the-negligence-of-the-personnel-of-the-district-hospital-the-life-of-the-newborn-In-the-throat |
JALORE NEWS जिला अस्पताल के कर्मिकों की लापरवाही से नवजात की जान हलक में
जालोर ( 23 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जालोर जिला मुख्यालय पर दो दिन पूर्व में दिनांक 21 जुलाई को दोपहर को मातृ शिशु अस्पताल जालोर से बेबी ऑफ रेखा नामक नवजात को उम्मेद अस्पताल जोधपुर आपातकालीन स्थिति में रेफर किया गया था
परिवारजन द्वारा नर्सिंग छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल को दूरभाष पर अवगत करवाया की अस्पताल के ऑक्सिजन सिलेंडर सबंधित कर्मिकों की लापरवाही से रेफर के समय आधा व लीकेज सिलेंडर एम्बुलेंस में उपलब्ध करवाने से नवजात की बीच रास्ते वायद गांव में सिलेंडर खत्म होने से नवजात की सांस थम सी गयी तत्काल नजदीक रोहिट सामुदायिक अस्पताल पाली ले जाया गया।
जहाँ पर डॉक्टर की मस्तकत के बाद सीपीआर देकर नवजात की स्थिति को काबू में लाकर कुछ घण्टो वहां भर्ती कर स्थिति कंट्रोल में होने के बाद नई एम्बुलेंस बुला कर उम्मेद हॉस्पिटल जोधपुर पहुचाया गया , अब सवाल यह उठता है आपातकालीन स्थिति में अस्पताल कर्मिकों द्वारा ऐसी लापरवाही कैसे बरती जा सकती है?
आखिर इसका जिम्मेदार कौन है अगर ऐसी स्थिति में नवजात की मौत हों जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? जिला नर्सिंग छात्र संगठन ने परिजन के अवगत करवाने के बाद जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने पीएमओ श्री पूनम जी टांक को लिखित में शिकायत देकर अवगत करवाया की सबंधित लापरवाह कर्मिकों के कार्य के प्रति अनियमितता पर उचित कार्यवाही कर , की गयी कार्यवाही को संगठन को अवगत करावे , जिससे भविष्य में ऐसी अनियमितता के कारण परिजनों को समस्या का सामना न करना पड़े ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें