JALORE NEWS नवकार संसार सागर में नैया समान-आचार्य हार्दिक
![]() |
Navkar-is-like-a-boat-in-the-sea-of-the-world-Acharya-Hardik |
JALORE NEWS नवकार संसार सागर में नैया समान-आचार्य हार्दिक
जालोर ( 23 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर दीप जैन तीर्थ में आयोजित हो रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत रविवार को सवा लाख पुष्पो से नवकार महामंत्र का अद्भुत अनुष्ठान हुआ।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया प्रभारी हीराचंद भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर महाराज की पावन प्रेरणा एवं क्षेमंकारी निश्रा में शुद्ध विधि विधान से मंत्र शिरोमणि, महामंत्र नवकार मंत्र का संगीतमय उच्चारण एवं आराधना हुई।
आचार्य श्री हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने नवकार महामंत्र का माहात्म्य समझाते हुए कहा कि जिस तरह से तीर्थों में शत्रुंजय गिरिराज का महत्व है।पर्वों में पर्व अधिराज पर्युषण का महत्व है। ठीक इसी तरह से मंत्रों में नवकार मंत्र का अद्भुत महत्व शास्त्रों में बताया गया है।आठ संपदाओं और नौ निधियों से सम्पन्न नवकार मंत्र जपने से रोग,शोक, आधि, व्याधि का निराकरण होता है। जीवन के सब दुख एवं कष्ट दूर हो जाते हैं जीवन में सुख ही सुख होता है
नवकार महामंत्र में लब्धि चौधरी, शिल्पा पोरवाल, ममता पारख, लीला भण्डारी , मुकेशकुमार मुथा, लालसिह राजपुरोहित, मंजु चौधरी, भानु भण्डारी , मंजुश्री, निर्मला मेहता, पीति छत्रगोत्रा, कल्पना मेहता, कंचन सिंधवी, कमला भण्डारी सहित सैकड़ों श्रावक व श्राविकाएँ मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें