SAYLA NEWS अवैध हथियार देशी टोपीदार एक नाली बंदुक जब्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
01-accused-arrested-after-seizing-illegal-weapon-country-capidar-a-drain-gun |
SAYLA NEWS अवैध हथियार देशी टोपीदार एक नाली बंदुक जब्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
जालौर ( 28 अगस्त 2023 ) SAYLA NEWS जालौर जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत काईवाही करते हुए मुलजिम के कब्जे से अवैध एक देशी टोपीदार एक नाली बंदूक को जब्त कर मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सायला पुलिस थानाधिकारी कालुदान ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन श्री हुकुमगिरी उपनिरीक्षक थानाप्रभारी सायला के नेतृत्व में गठित श्री कालुदान हैडकानि 456 मय जाब्ता द्वारा आसूचना प्राप्त कर आरोपी रजाक खान पुत्र बाबु खां जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कोमता पुलिस थाना सायला जिला जालोर को गिरफ्तारी कर मुलजिम के कब्जे से अवैध एक देशी टोपीदार एक नाली बंदूक को जब्त कर मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 181 दिनांक 27.08.2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
पुलिस कार्यवाही टीम:-
1. श्री कालुदान हैडकानि 45 2. श्री गणपतलाल कानि 1001,
3. श्री सावलाराम कानि 66,
4. श्री श्रवण कुमार कानि 1508 पुलिस थाना सायला ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें