आहोर विधानसभा में 50 महिलाओं को मिस्ड कॉल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई
![]() |
50-women-got-BJP-membership-by-missed-call-in-Ahore-Vidhansabha |
आहोर विधानसभा में 50 महिलाओं को मिस्ड कॉल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई
आहोर ( 22 अगस्त 2023 ) विधानसभा क्षेत्र आहोर के अजीतपुरा गांव में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू सोलंकी के नेतृत्व में लगभग 50 महिलाओं को मिस्ड कॉल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई है यह महिलाएं भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार करेगी जिससे भाजपा और मजबूत होगी श्रीमती मंजू सोलंकी के साथ गांधीधाम की विधायक मालती बहन जो आहोर विधानसभा के प्रभारी है मंजू सोलंकी ने कहा इस क्षेत्र की सीट पर जरूर भाजपा अपना परचम वापस लहराएगी
इस पूरे प्रोग्राम में आज श्रीमती मंजू सोलंकी के साथ आहोर प्रभारी एवं गांधीधाम की विधायक मालती बहन ,मनीषा जी नगर परिषद पार्षद ,वंदना गोदावरी, माफी ,सूकी संतोष, सविता ,कमला मीरा, तीजो ,लीला , कमला ,मोरकी ,रमणा आदि साथ में थी।
50 women got BJP membership by missed call in Ahore Vidhansabha
Ahore (August 22, 2023) Under the leadership of District President of BJP Mahila Morcha Mrs. Manju Solanki in Ajitpura village of Ahore Assembly Constituency, about 50 women have got BJP membership by giving a missed call. These women will spread propaganda in favor of BJP, so that BJP and Gandhidham's MLA Malti will be strong with Mrs. Manju Solanki, who is in-charge of Ahore assembly. Sister, Manisha ji Municipal Councilor, Vandana Godavari, Mafi, Suki Santosh, Savita, Kamla Meera, Teejo, Leela, Kamla, Morki, Ramana etc were with them.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें