मांगों को लेकर नर्सेज कर्मियों ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार 25अगस्त को जयपुर में होने वाली महारैली में होगे शामिल
![]() |
Nurses-workers-boycotted-work-for-2-hours-due-to-their-demands-will-participate-in-the-Maharally-to-be-held-in-Jaipur-on-August-25 |
मांगों को लेकर नर्सेज कर्मियों ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार 25अगस्त को जयपुर में होने वाली महारैली में होगे शामिल
जालोर ( 22 अगस्त 2023 ) राजस्थान नर्सेज सयुंक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय आव्हान पर दिनाक 16अगस्त से 24अगस्त तक पूरे राजसथान में नर्सेज कर्मियों द्धारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है इसी के तहतआज दिनाक 22/8/23को जिला चिकित्सालय जालोर,एमसीएच सेन्टर, ट्रोमा सेन्टर के नर्सिंगकर्मियों ने 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी एव्ं विरोध प्रदर्शन किया
जालोर ज़िला सह सयोजक वीरमाराम राणा ने बताया कि जालोर जिले के सायला ब्लाक से सीएचसी सायला,आहोर ब्लॉक से सीएचसी आहोर, जालोर ब्लाक से रेवत , जसवंतपुरा ब्लॉक से पीएचसी मोदरा के नर्सेज कर्मियो द्वारा पीएचसी, सीएचसी पर भी कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया है वहीं सह संयोजक के नेतृत्व में आहोर ब्लॉक का दौरा कर 25को होने वाली रैली के लिए आमंत्रण दिया
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति अपनी 11 सूत्री मांगों-
वेतन विसंगति, नर्सेज का कैडर रिव्यू, सविंदा नर्सेज का नियमितिकरण, एएनएम/एलएचवी के पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, समयबद्ध पदोन्नति लागू करने, नर्सेज को दवाई लिखने का अधिकार देना एव्ं नर्सिंग छात्रों के स्टाईपेण्ड मे बढ़ोतरी करना सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंगटयूटर का पद राजपत्रित करना
जैसी प्रमुख मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी को लेकर पूरे राजस्थान में चरणबद्ध तरीके से नर्सिंगकर्मी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं इस अवसर पर पुष्पेंद्र भारती, दयाराम चौहान,गौतम कुमार, विनोद राठौड़,श्रवण कुमार, ,हुक्माराम सुंदेशा , किशोर परिहार,छगनलालगर्ग, मोहनसिंह गुर्जर ,विजय कुमार,राजकुमार परमार गुलजार अली,, ओपी बैरवा,चंपालाल परिहार,, अरुणकुमार,पारसमल, कैलाश दान चारण, रामलाल चौहान, रमेश चितारा, पुरुषोतम गर्ग, पंकज खत्री, संजीव,असलम शेख, रणछोड़ाराम, जितेन्द्र भाटी, पंकज खत्री,मनोहर लाल नितिन सोलंकी, अरुणा, देवी, सुनीता, कपील करण कुमार, राधेश्याम चिवड़ा, मुकेश कुमार ,अशोक विश्नोई, दिनेश जे सहित नर्सेज कर्मियों उपस्थित थें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें