एसएसपी जिला चुनाव प्रभारी सुथार ने लिया फीडबैक, तीन उम्मीदवारों के नाम राज्य कमेटी को भेजेंगे
![]() |
Apex-organization-of-SSP-non-government-school-Suthar |
एसएसपी गैर सरकारी विद्यालय का सर्वोच्च संगठन: सुथार - Apex organization of SSP non-government school: Suthar
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 24 अगस्त 2023 ) स्थानीय आपेश्वर महाविद्यालय रामसीन में स्कूल शिक्षा परिवार जालोर की बैठक का आयोजन जिला चुनाव प्रभारी एवं समन्वयक मुकेश सुथार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वही बैठक का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ललित शर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि के नाते शिक्षाविद भवानीसिंह चंपावत, नरेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करते हुए की गई। इस दौरान अतिथियों का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सुथार ने कहा की एसएसपी गैर सरकारी विद्यालय का सबसे बड़ा संगठन है, संगठन की एकता में शक्ति है। उन्होंने एसएसपी के जिला चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की।
एसएसपी मीडिया प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया की एसएसपी के कार्यकर्ताओं ने विक्रमसिंह राठौड़ भीनमाल, हरीश कुमार पटेल जसवंतपुरा और मांगीलाल गुर्जर जालोर का नाम जिलाध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से आगे भेजने की राय दी। लेकिन जिला चुनाव प्रभारी ने उपस्थित सदस्यों से प्रत्येक ब्लॉक से आए नामों पर विचार करते हुए प्रत्येक स्कूल संचालक से फॉर्म भरकर जमा करते हुए तीन नामों का पैनल गुप्त रूप से आगे भेजने की बात कही।
इस दौरान ललित शर्मा, मांगीलाल देवासी, मगनलाल जीनगर, विक्रमसिंह राठौड़ ने भी अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर भीनमाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिगम्बरसिंह जोधा, उपाध्यक्ष विष्णुदत व्यास, प्रवक्ता टिकमाराम भाटी, हरीश पटेल, नरपतकुमार बोस, हटाराम चौधरी, इंजी. बलवंत सारण, चतरसिंह रायथल, मंछाराम चौधरी, अशोक रामावत, मंसाराम दयालपुरा, डॉ. पीराराम चौहान, प्रकाश कुमार, ललित देव, चंदनसिंह किबला, प्रमोद देव, फोजाराम रामसीन, नरिंगाराम, श्रवण सिंह बालोत सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें