JALORE NEWS अरिहंत सिद्ध सूरी वचन सिद्ध पुरुष -जैनाचार्य
Arihant-Siddha-Suri-Vachan-Siddha-Purush-Jainacharya |
JALORE NEWS अरिहंत सिद्ध सूरी वचन सिद्ध पुरुष -जैनाचार्य
जालोर ( 19 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS नंदीश्वर जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत शनिवार को आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री हार्दिक रत्न सुरिश्वर जी महाराज साहब ने कहा कि गच्छाधिपति आचार्य श्री अरिहंतसिद्ध सूरिश्वर जी महाराज साहब वचन- सिद्ध महापुरुष थे। उनके मुख से निकला वचन सिद्ध होता था। आचार्य श्री कठिन साधक थे।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी ने बताया कि गुरु गुणानुवाद प्रवचन गंगा के तीसरे दिन आचार्य श्री ने कहा कि अरिहंत सिद्ध सुरिश्वर जी दूर दृष्टि वाले महापुरुष थे। एक लंबी अवधि के बाद ऐसे विरले पुरुष का इस धरती पर अवतरण होता है। टीबी जैसी भयानक बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद भी आचार्य ने शत्रुंजय गिरिराज की यात्रा की। और परमात्मा की कृपा से उनकी बीमारी ठीक हो गई। 50 वर्ष के संयम पर्याय तक उनके परिवार वालों को उनके दीक्षा की खबर तक नहीं लगी। यह उनके निस्पृह व्यक्तित्व की पहचान थी। उनकी दृष्टि में सभी भक्त समान थे।
गुरु गुणानुवाद सभा को संबोधित करते हुए उन्हें शुभ मंगल विजय जी ने कहा कि गुरुदेव त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे। शत्रुंजय गिरिराज एवं दादा आदिनाथ के प्रति उनकी अनन्य भक्ति थी। इसलिए उन्हें सिद्धाचल उपासक की पदवी से संबोधित किया जाता है।उनका संपूर्ण जीवन जिन शासन के प्रति समर्पित रहा। गुरुदेव संयम साधना के अप्रमत्त साधक थे। कुमार मोहित ने गुरुदेव के गुणों का बखान करते हुए कहा कि जिस तरह से आम के पेड़ पर जितने पत्ते होते हैं उतने फूल नहीं होते। जितने फूल होते हैं उतने फल नहीं होते। ऐसे ही अरिहंत सिद्ध सुरिश्वर जी जैसे विरले पुरुष इस दुनिया की अनमोल धरोहर होते हैं।
गुणानुवाद सभा को बाल मुनि श्री ज्ञान मंदिर विजय जी एवं बाल मुनि विमलाचल विजय जी महाराज साहब ने भी संबोधित किया। समारोह के दौरान भंडारी परिवार की ओर से तेले की तपस्वियों का बहुमान किया गया आज की धर्मसभा में चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी हीराचंद भण्डारी , सुरेश भण्डारी, पवनचंद सोलंकी, गजेंद्र मेहता, कल्याण भवन के मुनिम दैवेन्द चौधरी, भानमल पारख, हीराचंद सिंधवी, हुकमराज भण्डारी , संगीतकार सुजल मेहता, नंदा बंदामुथा, भानुमति सोलंकी , निहारिका पारख, पुष्पा भण्डारी भिवडी़, मंजु बोहरा, संगीता कर्नावट, दीक्षा कोठारी, संगीता भण्डारी, मंधु भण्डारी इत्यादि सैकड़ों श्रावक श्राविकाएँ मौजूद थे।
गुरु जन्मोत्सव आज से:
अरिहंत सिद्ध सुरिश्वर साहब का जन्मोत्सव रविवार को शुरू होगा। पहले दिन प्रातः काल में बालकों द्वारा स्न्नात्र महोत्सव आयोजित किया जाएगा। प्रातः काल नौ बजे प्रवचन के दौरान उनके जीवन वृत्त पर आधारित नृत्य नाटक का आयोजन होगा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें