JALORE NEWS सरल एवं सहज होना ही सच्चे श्रावक की पहचान -जैनाचार्य
![]() |
Being-simple-and-easy-is-the-identity-of-a-true-Shravak-Jainacharya |
JALORE NEWS सरल एवं सहज होना ही सच्चे श्रावक की पहचान -जैनाचार्य
जालोर ( 23 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS नंदीश्वर जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत बुधवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए श्री आचार्य हार्दिक रत्न सुरिश्वर ने सरलता को जिन शासन का प्राण तत्व बताया।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी ने बताया कि धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि जीवन में जो व्यक्ति सरल होता है। वही सच्चा श्रावक है। निश्चल और निष्कपट होना जिन शासन की पहचान है। जैन धर्म में प्रभु हम सबको किसी का दिल ना दुखाने की देशना देते हैं। प्रभु महावीर जियो और जीने दो का सिद्धांत विश्व को सिखाते हैं। मन वचन और काया से किसी प्रकार की हिंसा ना हो। सदियां बीत जाने के बाद भी प्रभु महावीर की वाणी इस विश्व में प्रासंगिक है और इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि प्रभु ने सबको समभाव से रहना सिखाया। हर जीव को प्रेम और करुणा की शिक्षा दी। सबको साथ लेकर चलने की नसीहत दी।
आचार्य श्री ने कहा कि जो व्यक्ति झुकना जानता है ।वह व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल हालातो पर भी विजय पा लेता है। धीरज किसी भी संतुलित व्यक्तित्व की सबसे बड़ी कसौटी होती है।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री स्वर्ण कलश विजय जी महाराज साहब ने रामायण के एक प्रसंग को उद्धृत करते हुए कहां कि हमें किसी भी शुभ कार्य के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए। कोई भी हितकारी एवं कल्याणकारी कार्य समय रहते पूर्ण कर देना चाहिए। क्योंकि समय बड़ा बलवान होता है। समय बदलते देर नहीं लगती। समय बीत जाने के बाद पछतावा एवं मलाल ही बाकी रह जाता है। इसलिए आलस्य एवं प्रमाद से बचना चाहिये आज की धर्मसभा में मीडिया प्रभारी हीराचंद भण्डारी, चम्पालाल भण्डारी , कल्पैश भण्डारी , गजेन्द मेहता, उत्तमचंद खिवेसरा,भानमल पारख, देवेन्द्र कोठारी, पवनराज सोलंकी, अरविन्द मोदी, ललीत भण्डारी , सुनील लुणीया सहित सैकड़ों श्रावक श्राविकाएँ मौजूद थे।
सिद्धि तप पारण आयोजित:
बुधवार को नंदीश्वर द्वीप में भंडारी परिवार की ओर से सिद्धि तप के तपस्वयों का पारणा महोत्सव आयोजित हुआ। इस दौरान आचार्य भगवंत की निश्रा में चातुर्मास आयोजक भंडारी परिवार की ओर से तपस्वियों का अभिनंदन एवं बहुमान किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें