JALORE NEWS कानीवाडा में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में साधू सन्तो का किया बहुमान, उमड़ी हजारों की भीड़
![]() |
Saints-were-honored-in-the-religious-program-Organization-a-crowd-of-thousands-gathered |
JALORE NEWS कानीवाडा में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में साधू सन्तो का किया बहुमान, उमड़ी हजारों की भीड़
जालोर ( 23 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS निकटवर्ती कानीवाडा हनुमान मन्दिर के प्रांगण में मंगलवार को किसान नेता व पूर्व उप प्रधान बजरंगसिंह राठौड़ की ओर से साधु संतों के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर सुबह हनुमानजी महाराज का श्रृंगार एवं श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सुमेरपुर से आये ग्यारसीलाल एण्ड पार्टी द्वारा सुंदर कांड का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर लाभ लिया। सुबह से आहोर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो के लोग पहुचने आरम्भ हो गए थे। थोड़ी देर में ही मन्दिर परिसर के पास लगया गया पांडाल पूरा भर गया। हजारों लोगों की मौजूदगी में बजरंगसिंह राठौड़ की ओर से साधु संतों का फूलमालाओं से बहुमान किया गया।
कार्यक्रम में लेटा एवं भैसवाड़ा मठ के महंत रणछोड़ भारती महाराज, भाद्राजून महंत संतोष भारती महाराज, थांवला महंत सुखदेव भारती महाराज, सांथू सारणेश्वर मठ के महंत रणछोड़ पूरी महाराज, आनंदनाथ महाराज जालोर, विष्णु स्वरूप महाराज सांथू समेत कई साधु संतों का सानिध्य रहा। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार्यक्रम के आयोजक बजरंगसिंह राठौड़ का माला एवं साफ़ा पहना कर अभिनंदन किया।
राठौड़ ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, कर्मवीरसिंह भाद्राजून, भवरसिंह डोडियाली, वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वरसिंह थुम्बा, मंगलसिंह सिराणा, हनवंतसिंह देवड़ा, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी, नारायणसिंह मायलावास, डॉ मंजू मेघवाल, शक्तिसिंह रामा, प्रेमसिंह चौहान, सत्यप्रकाश, जवानमल सुथार समेत बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिए।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें