नर्सेज कर्मियों ने 2 घंटे कार्य का बहिष्कार कियाजालौर जिले के नर्सेज कर्मी जयपुर महारैली में भाग लेने 24 अगस्त रवाना
![]() |
Nurses-workers-boycotted-work-for-2-hours-Nurses-workers-of-Jalore-district-left-for-Jaipur-Maharally-on-August-24 |
नर्सेज कर्मियों ने 2 घंटे कार्य का बहिष्कार कियाजालौर जिले के नर्सेज कर्मी जयपुर महारैली में भाग लेने 24 अगस्त रवाना
जालोर ( 23 अगस्त 2023 ) राजस्थान नर्सेज सयुंक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय आव्हान पर पूरे राजसथान में नर्सेज कर्मियों द्धारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है इसी के तहतआज दिनाक 23/8/23को जिला चिकित्सालयजालोर,एमसीएच सेन्टर, ट्रोमा सेन्टर के नर्सिंगकर्मियों ने 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी एव्ं विरोध प्रदर्शन किया
जालोर ज़िला सयोजक शहजाद खान ने बताया कि जालोर जिले के नर्सेज कर्मियों द्वारा दिनाक 16 से 24अगस्त तक 2घण्टे कार्य बहिष्कार किया गया, के अगले चरण में 25अगस्त को जयपुर में होने वाली महारैली में भाग लेने आज 24/8/23, को नर्सेज कर्मि जयपुर बसों द्वारा रवाना होगे जहा प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आयोजित महा रैली में भाग लेंगे और नर्सेज कर्मि अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे आज बुधवार को सभी ब्लॉक में 2घण्टे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया वहीं जिले भर के नर्सेज कर्मियों द्वारा 25अगस्त का सामुहिक अवकाश लेकर रैली में भाग लेंगे ।
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति अपनी 11 सूत्री मांगों-
वेतन विसंगति, नर्सेज का कैडर रिव्यू, सविंदा नर्सेज का नियमितिकरण, एएनएम/एलएचवी के पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, समयबद्ध पदोन्नति लागू करने, नर्सेज को दवाई लिखने का अधिकार देना एव्ं नर्सिंग छात्रों के स्टाईपेण्ड मे बढ़ोतरी करना सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंगटयूटर का पद राजपत्रित करना
जैसी प्रमुख मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
इसी को लेकर पूरे राजस्थान में चरणबद्ध तरीके से नर्सिंगकर्मी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं इस अवसर पर,पुष्पेंद्र भारती, दयाराम चौहान,गौतम कुमार, अरुण कुमार, राधे श्याम,विनोद राठौड़,श्रवण विश्नोई ,, ईश्वर नागर,,छगनलालगर्ग, चेतन पारीक, जेताराम,विजय कुमार,राजकुमार परमार गुलजार अली,ओपी बैरवा,, पारसमल, नारायण खत्री,रमेश चितारा, पुरुषोतम गर्ग, , संजीव,असलम शेख, रणछोड़ाराम, जितेन्द्र भाटी, , दिनेश सुखाडिया, मेहुल खत्री,राजेश दवे, जयश्री पंवार, शाहीना परवेज,एलसी, कविता, कपिल, रवीना, अरूणा करण कुमार, राधेश्याम चिवड़ा, मुकेश कुमार ,अशोक विश्नोई, दिनेश जे , असलम मेहर सहित नर्सेज कर्मियों उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें