Jalore News
JALORE NEWS क्षतिग्रस्त मकानों का सभापति गोविंद टाक ने लिया जायजा
Chairman-Govind-Tak-reviewed-the-damaged-houses |
JALORE NEWS क्षतिग्रस्त मकानों का सभापति गोविंद टाक ने लिया जायजा
जालोर ( 9 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS जिला मुख्यालय स्थित शहर के घांचियो की पिलानी कुम्हारों के वास में लगभग 9 मकानों में तेज बरसात के बाद घरों की छतों में दरारें व फर्स ऊपर नीचे हो गया है।जिससे घरों में रहने वाले डर कर जी रहे है।अभी तक यह पता नही चल सका है कि यह स्थिति कैसे हुई।मकानों के आगे रास्ते में जलदाय विभाग की पुरानी पानी की सप्लाई लाइन भी है व सीवरेज की लाइन भी है व नालियां भी बहुत पुरानी है।
नगर परिषद सभापति गोविंद टाक ने मौके पर पहुँच कर मौका स्थिति का जायजा लिया तथा तुरंत नाली का कार्य करने का ठेकेदार को आदेश दिया।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी,पार्षद दिनेश महावर,देवाराम प्रजापत,नेनाराम प्रजापत,थानाराम प्रजापत,देवाराम साँखला सहित मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें