JALORE NEWS राजसुगम संस्थान की ओर से कपडे व शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम
![]() |
When-they-got-the-teaching-material-the-children-said-thank-you-sir. |
शिक्षण सामग्री मिली तो बोले बच्चे थैंक यू सर - When they got the teaching material, the children said thank you sir.
जालोर ( 9 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वाले बच्चों की सहायता हेतु राजसुगम सेवा संस्थान जालोर की ओर से चलाए जा रहे "शिक्षा में सहयोग’’ अभियान के तहत बुधवार को भीलों का धुना भागली में रहने वाले बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में अतिथि आयुर्वेद विभाग जालौर के कंपाउंडर फरसाराम गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के लिपिक भरत कुमार मेघवाल एवं सुगम सेवा संस्थान की सचिव रवीना कुमारी के हाथों बच्चों को स्लेट,कॉपी, पेन,पेंसिल एवं कपड़े वितरित किए गए। शिक्षण सामग्री मिली तो बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी, इस दौरान कुछ बच्चों ने अंग्रेजी में थैंक यू सर कहकर आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे, उन्होंने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करने पर आभार जताया, उन्होंने कहा की यहां पर सभी मजदूर और गरीब परिवार ही रहते है, संस्थान की ओर से किए जा रहे इस कार्य की सराहना की।
इस दौरान संस्थान की सचिव रवीना कुमारी ने कहा कि संस्थान की ओर से जरूरत बच्चों की शिक्षा में सहयोग के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों एवं स्कूलों में जाकर नोट बुक, पेन, पेंसिल, कपड़े आदि सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों को कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजकर पढ़ाई करावे। इस दौरान शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी ।
फरसराम गर्ग ने कहा कि यहां पर अनुसूचित जन जाति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे रहते यह सभी बच्चे जरूरतमंद ही है उनको वितरित की गई शिक्षण सामग्री से पढाई के प्रति उनको हौसला बढेगा। कार्यक्रम में भीलों का धुना क्षेत्र के करीब 80 बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।इस दौरान अमराराम, दिनेश डाबी सहित कई बच्चे और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
बहुत बढियां
जवाब देंहटाएं